कोटा पुलिस को मिली सफलता: 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

कोटा पुलिस को मिली सफलता: 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

कोटा, 23 मार्च। कोटा में थाना किशोरपुरा, एजीटीएफ एवं साइबर सेल की टीम ने बड़ी सफलता हासिल कर चोरी के मामले में 10 महीनों से वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश लाखन पारदी पुत्र बिहारी लाल (47) निवासी बिलाखेड़ी थाना धरनावदा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 19 मई 2023की अलसुबह अज्ञात चोर वल्लभनगर निवासी व्यापारी चिराग जैन के घर मे खिड़की काट कर घुस गये। जिस कमरे में सब सो रहे थे। उन कमरों के बाहर से कुंडी लगा दी और अलमारी के ताले तोड़ करीब 5-6 लाख नकद एवं सोने-चांदी के जेवरात व महंगा सामान ले गए। घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 13 जून 2023 को आरोपी कृष्णा उर्फ अतर सिंह मीणा (30) निवासी थाना कुम्भराज व जंगू उर्फ जंग बहादुर (28) निवासी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया था।
इन दोनों के अतिरिक्त घटना में शामिल 7 अन्य मुलजिम मध्य प्रदेश के होने एवं लगातार फरार चलने की वजह से उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ऑफिस से 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई। जिसे बाद में आईजी रेंज रवि दत्त गौड़ द्वारा बढाकर 50-50 हजार रुपए किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के सुपरविजन, सीओ राजेश टेलर के निर्देशन एवं एसएचओ किशोरपुरा रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रेवती रमण थाना किशोरपुरा, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कोटा एवं साइबर सेल से गठित की गई विशेष टीम द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर कोटा, बारां, जयपुर, दिल्ली और मध्य प्रदेश के गुना में तलाश करने के बाद आरोपी लाखन पारदी को कोटा से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी दुहन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश लाखन के विरुद्ध मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली के अलग-अलग थानों में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, राज कार्य में बाधा, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, अवैध शराब तस्करी व अवैध फायर आर्म्स के दो दर्जन प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस टीम इनके साथियों एवं चोरी के माल के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है।
  • Powered by / Sponsored by :