जिला चित्तौड़गढ़ के जीआरपी पुलिस की सफलता 40 किलोग्राम डोडाचूरा अफीम सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जयपुर 10 अप्रेल। जिला चित्तौड़गढ़ के जीआरपी थाना की एक विशेष पुलिस टीम ने 9 अप्रेल 2017 व 10 अप्रेल 2017 को दो अवैध मादक पदार्थो की अलग-अलग कार्यवाही में 40 किलोग्राम डोडाचुरा अफीम बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक चितौडगढ, जीआरपी अजमेर श्री ओम प्रकाश ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों में बढ़ते अवैध मादक पदार्थो की तस्करी संबंधी अपराधों एवं आतंकवादी गतिविधियों पर निगरानी के लिए थानाधिकारी जीआरपी थाना चित्तौड़गढ़ दशरथ सिंह उ0 नि0 के नेतृत्व में हैड कॉनि0 श्री भजना राम नं0 63, कॉनि0 श्री राजेश कुमार नं0 408 एवं कॉनि0 श्री शिव कुमार नं0 675 की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 9 अप्रेल 2017 व 10 अप्रेल 2017 को जीआरपी पुलिस की विशेष टीम ने अलग-अलग कार्यवाही के दौरान रेल्वे स्टेषन चित्तौड़गढ़ के प्लेटफार्म नं0 1 से अभियुक्त जसविन्द्र पुत्र श्री बूटा, जाति मिरासी, उम्र 21 साल, निवासी ताजपुर रोड़, जैल के पास लुधियाना शहर, जिला लुधियाना पंजाब को सांयकाल ट्रेन चेतक एक्सप्रेस के समय एवं अभियुक्त राजु उर्फ बंजारा पुत्र श्री हरी, जाति वाल्मिकी, उम्र 35 साल, निवासी जैन का ठेका के पास लुधियाना शहर, जिला लुधियाना पंजाब को रात्रिकालीन गष्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ पकड़कर अभियुक्तों के कब्जे से क्रमषः 24 किलोग्राम एवं 16 किलोग्राम डोडाचूरा अफीम का बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री गंगासहाय शर्मा, पु0नि0/थानाधिकारी जीआरपी थाना कोटा द्वारा किया जा रहा है एवं अभियुक्तों से गहनता से अनुसंधान कर मादक पदार्थो की तस्करी के सक्रिय गिरोह के संबंध में अनुसंधान जारी है।
पुलिस अधीक्षक चितौडगढ, जीआरपी अजमेर श्री ओम प्रकाश ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों में बढ़ते अवैध मादक पदार्थो की तस्करी संबंधी अपराधों एवं आतंकवादी गतिविधियों पर निगरानी के लिए थानाधिकारी जीआरपी थाना चित्तौड़गढ़ दशरथ सिंह उ0 नि0 के नेतृत्व में हैड कॉनि0 श्री भजना राम नं0 63, कॉनि0 श्री राजेश कुमार नं0 408 एवं कॉनि0 श्री शिव कुमार नं0 675 की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 9 अप्रेल 2017 व 10 अप्रेल 2017 को जीआरपी पुलिस की विशेष टीम ने अलग-अलग कार्यवाही के दौरान रेल्वे स्टेषन चित्तौड़गढ़ के प्लेटफार्म नं0 1 से अभियुक्त जसविन्द्र पुत्र श्री बूटा, जाति मिरासी, उम्र 21 साल, निवासी ताजपुर रोड़, जैल के पास लुधियाना शहर, जिला लुधियाना पंजाब को सांयकाल ट्रेन चेतक एक्सप्रेस के समय एवं अभियुक्त राजु उर्फ बंजारा पुत्र श्री हरी, जाति वाल्मिकी, उम्र 35 साल, निवासी जैन का ठेका के पास लुधियाना शहर, जिला लुधियाना पंजाब को रात्रिकालीन गष्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ पकड़कर अभियुक्तों के कब्जे से क्रमषः 24 किलोग्राम एवं 16 किलोग्राम डोडाचूरा अफीम का बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री गंगासहाय शर्मा, पु0नि0/थानाधिकारी जीआरपी थाना कोटा द्वारा किया जा रहा है एवं अभियुक्तों से गहनता से अनुसंधान कर मादक पदार्थो की तस्करी के सक्रिय गिरोह के संबंध में अनुसंधान जारी है।
- Powered by / Sponsored by :