विधानसभा क्षेत्र चुरू     

 विधानसभा क्षेत्र चुरू     

कार्यालय परियोजना प्रबंधक एससी/एसटी विकास सहकारी निगम
चूरू विधानसभा क्षेत्र : पीएम, एससी, एसटी विकास सहकारी निगम








































क्र. सं.

योजना का नाम

संख्या

राशि

1

शहरी पोप

15

150000/-

2

ग्रामीण पोप

49

490000/-

3

एम.एस.एफ.डी.सी. ऋण योजना

17

1306000/-

4

एन.एस.एफ.डी.सी. ऋण योजना

1

9000/-
 
कुल

82

3386000/-

शहरी व ग्रामीण पोप योजना में प्रति व्यक्ति रू. 10,000/- की राशि का अनुदान दिया गया ।






































     
स्वीकृत राशि

व्यय राशि

1

मातृ एवं शिशु अस्पताल

100 बैड 

1600 लाख

1109.56

2

मेडिकल कॉलेज

बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु

105.50 लाख

निमार्णधीन

3

प्रा. स्वा. केन्द्र मालसर /
लाछड़सर/ सात्यूं/पीथिसर/दाऊदसर

नवीनीकरण हेतु

622.28 लाख

622.64 लाख

4

जिला अस्पताल चूरू/सामूदायिक स्वा.
केन्द्र राजगढ़ / सरदार शहर /साण्डवा    रतननगर / दूधवाखारा / तारानगर पर

धर्मशाला निमार्ण हेतु

400 लाख

347.16 लाख

 

सामान्य चिकित्सालय रतनगढ़ मे अतिरिक्त आवास गृह के निमार्ण हेतु राशि रू. 124.00 लाख रूपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई । निमार्ण कार्य प्रगति पर है ।
जिला अस्पताल चूरू में गुर्दे के मरीजों के क्पंसलेपे के लिए भ्मंउवकपंसलेपे न्दपज की स्थापना कर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।
चूरू जिले में मदर मिल्क बैंक की स्थापना कर रू. 82.50 लाख की प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृति जारी की गई ।
बजट घोषणा के अन्तर्गत भवनों के निमार्ण व नवीनीकरण हेतु कुल राशि रू. 131.50 लाख की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।
एन.पी.एच.सी.ई. कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चूरू मुख्यालय पर स्थित अस्पताल में जैरियाट्रिक वार्ड के निर्माण व  । विस्तार हेतु राशि 39.00 लाख रूपये स्वीकृत किये गये ।

 
मुख्यमंत्री महोदया द्वारा की गई घोषणाओं की क्रियान्विति

उपस्वास्थ्य केन्द्र, जासासर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कर पी.एच.सी. के पदो कर सृजन करने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृत जारी की गई ।
उपस्वास्थ्य केन्द्र लोहसना छोटा की स्वीकृति जारी कर उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर के पद का सृजन करने की प्रशासनिक । वित्तीय स्वीकृति जारी गई ।
चूरू जिले में 300 बैड, 100 बैड, 75 बैड चिकित्सालयों में विभिन्न संवर्गो में राज पत्रित व अराजपत्रित पदो का अतिरिक्त सृजन किया गया।
चूरू जिले में 53 उप स्वास्थ्य केन्द्रो के भवन निमार्ण हेतु प्रिफेब टेक्नोलोजी के लिए स्वीकृति जारी की गई । निमार्ण प्रक्रियाधीन है।
ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की स्थापना । रूपये 50.00 लाख की स्वीकृति जारी ।
पालन गृह का निमार्ण (लावारिश बच्चों  हेतु)   
स्थान - चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़        स्वीकृत राशि - 0.60 लाख प्रति ईकाई
पंचायत मुख्यालय चूरू पर तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना हेतु 75.00 लाख रूपये प्रति इकाई प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी गई ।

राजस्थान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जिला-चूरू)
(1)          100 बेड मातृ एवं शिशु अस्पताल, डी.बी. अस्पताल चूरू के भवन की स्वीकृति 2012-13 हुई थी, कार्य के लिए कुल 1600,00 लाख स्वीकृत हुये थे। कार्य पूर्ण हो चुका हैं। कार्य पर 1109.56 रू. व्यय हो चुके हैं। यह भवन चूरू के आसपास क्षेत्रों की महिलाओं एवं नवजात शिशु के सभी प्रकार के रोगों के निराकरण के लिए सुसज्जित एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त एवं पूर्ण युनिट के रूप में संचालित हो गया हैं। इसमें एक ग्राउंड फ्लोर, एक प्रथम तल एवं एक द्वितीय तल बनाया गया है इस भवन में लेबर रूम, दो ऑपरेशन कक्ष, एक्स-रे-रूम, सोनोग्राफी कक्ष, आऊट डोर, इमरजेंसी कक्ष, स्वागत कक्ष, एवं वार्डों आदि का निर्माण हुआ है। यह भवन पूर्ण रूप में वातानुकुलित हैं तथा इस भवन में अलग से फायर फाईटिंग का प्रावधान किया गया है । इस भवन में ठण्डे एवं गर्म पानी की सुविधा हैं। इस भवन के लिये बिजली की व्यवस्था अलग से होगी तथा विद्युत सप्लाई बंद होने पर 250 के.वी.ए. का जनरेटर ऑटोमेटिक रूप से कार्य करेगा जिससे विद्युत सप्लाई लगातार 24 घण्टे रहेगी। इसमें जनरेटर से प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर जाने के लिए रेम्प एवं लिफ्ट की व्यवस्था भी है। इमरजेंसी के लिए, रेम्प लिफ्ट के अलावा दो जगह सीढ़ियां बनाई गई हैं। इस भवन के सभी वार्डों में पर्याप्त पंखे एवं रोशनी की व्यवस्था हैं। यह अस्पताल दिनांक 21.04.2016 से आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु शुरू किया जा चुका है।
(2)          मेडिकल कॉलेज चूरू की बाऊण्ड्रीवाल निर्माण कार्य वर्ष 2015-16 में राशि रू. 105.50 लाख की स्वीकृत हुई थी । बाऊण्ड्रीवाल निर्माण कार्य नवम्बर 2015 में पूर्ण हो चुका हैं।
(3)          प्रा. स्वा. केन्द्र मालसर / लाछडसर / सांत्यु / पिथीसर / दाउदसर ( कुल संख्या पांच ) के भवन निर्माण / नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति वर्ष 2013-14 में राशि 622.28 लाख की जारी हुई थी। पांचों प्रा. स्वा. केन्द्रों का निर्माण कार्य पूण हो चुका हैं कार्य पर कुल राशि रू. 622.64 लाख खर्च किये गये हैं।
(4)          जिला अस्पताल चूरू व सामुदायिक स्वा. केन्द्र, राजगढ़ / सरदारशहर / साण्डवा / रतननगर / दुधवाखारा / तारानगर पर धर्मशाला में भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति वर्ष 2013-14 में राशि 400.00 लाख की जारी हुई थी । कार्य पूर्ण हो चुका है कार्य पर कुल राशि रू. 347.16 लाख खर्च किये गये हैं ।
 
चूरू जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संबंधित मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की क्रियान्विति
(1)          वित्तीय वर्ष 2013-14 में पंचायत समिति चूरू में उप-स्वास्थ्य केन्द्र, जासासर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कर पीएचसी स्तर के पदों का सृजन करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।
(2)          वित्तीय वर्श 2013-14 में पंचायत समिति चूरू में उप-स्वास्थ्य केन्द्र, ढाढर कोटवाद ताल व चलकोई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, में क्रमोन्नत कर पीएचसी स्तर के पदों का सृजन करने की प्राशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।
(3)          वित्तीय वर्ष 2013 - 14 में पंचायत समिति चूरू में उप-स्वास्थ्य केन्द्र, लोहसना छोटा की स्वीकृति जारी कर उप-स्वास्थ्य केन्द्र स्तर के पद का सृजन करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय जारी की गई ।
(4)          वित्तीय वर्ष 2013-14 में चूरू जिले में 300 बैड, 100 बैड, 75 बैड चिकित्सालयों में विभिन्न सवंर्ग में राजपत्रित एवं अराजपत्रित पदों का अतिरिक्त सृजन किया गया ।
(5)          वित्तीय वर्ष 2015-16 में चूरू जिले में कुल 53 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में भवन निर्माण हेतु प्रिफेब टैक्नोलॉजी के लिए स्वीकृति जारी की गई जिनका निर्माण कार्य हेतु प्रक्रिया जारी है।
(6)          वित्तीय वर्ष 2015-16 में चूरू जिले में जिला चिकित्सालय चूरू में बजट घोषणा वर्ष 15-16 के बिन्दु संख्या 113.4 में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन युनिट की स्थापना की जाकर राशि 50.00 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
(7)          वित्तीय वर्ष 2015-16 में चूरू जिले में जिला चिकित्सालय चूरू में बजट घोषणा वर्ष 15-16 के बिन्दू संख्या 113.4 में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन युनिट की स्थापना की जाकर राशि 50.00 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।
(8)         वित्तीय वर्ष 2014-15 में पंचायत मुख्यालय चूरू पर तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की जाकर भवन निर्माण हेतु राशि 75.00 लाख रूपये प्रति इकाई की स्वीकृति की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।
(9)         वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज. सामान्य चिकित्सालय रतनगढ़ में अतिरिक्त आवासगृह के निर्माण हेतु राशि 124.00 लाख रूपये की स्वीकृति हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है । जिसके निर्माण कार्य प्रगति पर है।
(10)       वित्तीय वर्ष 2015-16 में चूरू जिले में बजट घोषणा वर्ष 2015-16 के बिन्दू संख्या 115.2 के अन्तर्गत जिला अस्पताल चूरू में गुर्दे के मरीजों क्पंसलेपे को हेतु भ्मंउवकपंसलेपे न्दपज की स्थापना कर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
(11)       वित्तीय वर्ष 2015-16 में चूरू जिले में मदर मिल्क बैंक की स्थापना कर राशि रूपये 82.50 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।
(12)       वित्तीय वर्ष 2015-16 में चूरू जिले में बजट घोषणा वर्ष 15-16 के बिन्दू संख्या 113 के अन्तर्गत चिकित्सालय भवनों के मरम्मत एवं सुदृढीकरण हेतु कुल 20 चिकित्सालय भवनों के मरम्मत एवं नवीनीकरण हेतु कुल राशि रूपये 131.50 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।
(13)       वित्तीय वर्ष 2015-16 में एनपीएचसीई कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चूरू मुख्यालय पर स्थित अस्पताल में जैरियाट्रिक वार्ड के निमार्ण / विस्तार हेतु राशि 39.00 लाख रूपये स्वीकृति किये गये हैं।
(14)       पंचायत समिति चूरू के ग्राम घण्टेल में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किया गया हैं।
(15)       जिला चिकित्सालय चूरू क्पेजतपबज म्ंतसल प्दजमतअमदजपवद ब्मदजतम स्थापना कर राशि रूपये 75.00 लाख स्वीकृत किये गये हैं।
(16)       325.00 लाख व 500.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। इसी वर्ष में पीएचसी मून्दडा व कानड़वास के भवन निर्माण हेतु प्रत्येक के लिये रूपये 100.27 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है जिनके भवन निर्माण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं।
(17)       जिला मुख्यालय चूरू पर कोल्ड चैन वर्कशॉप एवं वैक्सीन स्टोर निर्माण हेतु रूपये 40.00  लाख की स्वीकृति जारी की गई हैं ।
(18)       प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों राणासर, सातड़ा, जयसंगसर, सतूसर, बिल्युबास रामपुरा, कोटवाद ताल, लालासर बणीरोतान, कातर छोटी, बादड़िया के भवन एवं आवासीय निर्माण हेतु राशि रूपये 16.65 करोड़ एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र कोडासर जाटान, भासीणा, खारा कातरबड़ी, भांगीवाद, ढाणी, रामदेवरा, मालकसर, बोथियावास, घोटड़ा, मालासी बैनाथा जोगलिया, राजासर पंवरान, भानुपरा में उपकेन्द्र भवन व एएनएम आवास हेतु 3.90 करोड़ की स्वीकृति जारी हुई हैं ।
आपणी योजना चुरू
1.            कस्वा रतननगर जिला चूरू में पेयजल सप्लाई सुधार के तहत 303.29 लाख की स्वीकृति जारी की गई । इसके तहत आपणी योजना पम्प हाउस से रतननगर तक 11 किलोमीटर 200 एमएम लोहे की पाईप लाईन डाली जायेगी व 300 के.एल. का उच्च जलाशय निर्माण किया जायेगा व इसके लिये दो पम्प सैट लगाये जायेगें। उक्त कार्य की अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता (परियोजना), जन स्वा. अभि. विभाग, चूरू द्वारा राशि रूपये 260.22 लाख की निविदा जारी कर दी गई हैं।
2.            ग्राम लालासर के पेयजल सप्लाई सुधार के तहत 181.89 लाख की जारी की गई । इसके तहत उच्च जलाशय 225 किलोलीटर, स्वस्छ जलाशय 100 किलोलीटर, भामासी उच्च जलाशय से लालासर 160 एमए एचडीपीई पाईप लाईन, पम्प हाउस लालासर से उच्च जलाशय लालासर तक 100 एमए डी.आई. पाईप लाईन तथा लालासर ग्राम के अन्दर की वितरण प्रणाली हेतु पाईप लाईन डाली जायेगी तथा लालासर में पम्प हाउस का निमार्ण किया जायेगा। उक्त कार्य की अधीक्षण अभियन्ता, जन स्वा. अभि. विभाग, चूरू द्वारा राशि रूपये 156.80 लाख की निविदा जारी कर दी गई हैं, जो दिनांक 22.08.2016 को निविदा खोली जाकर शीघ्र कार्यदेश जारी कर कार्य करवाना शुरू कर दिया जाना प्रस्तावित हैं।
                                                                                                                स्वीकृत राशि                         निविदा जारी
1.            रतन नगर में पेयजल सफाई सुधार हेतु              303.20 लाख                260.22 लाख
2.            ग्राम लालासर में पेयजल सुधार हेतु                   181.89 लाख                 156.80 लाख
 
प्रगति प्रतिवेदन राजस्थान शहरी क्षेत्रीय विकास विनियोजन
सीवरेज : -
                चूरू शहर में पैकेज संख्या RUSDIP/TR-03/CHU/WW-01 के अन्तर्गत, शहर में लगभग 82 कि.मी. सीवर लाईन डालने, सीवरेज पम्पिंग स्टेशन तथा सीवरेज शोधन संयत्र के कार्य होने हैं। सीवरेज कार्य के अन्तगर्त अब तक 53 किमी. सीवर लाईन डाली जा चुकी है तथा सीवरेज पम्पिंग स्टेशन तथा सीवरेज शोधन संयत्र का कार्य पूर्ण कर प्रारम्भ किया जा चुका हैं। पैकेज की कुल अनुमानित लागत 3363 लाख रूपये है तथा लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया चुका हैं। जौहरी सागर क्षेत्र में सीवर लाईन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका हैं। तथा संवेदक द्वारा फोर्ट क्षेत्र में सीवर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका हैं। लाईनों की टेस्टिंग निरन्तर जारी हैं एवं हाऊस सीवर कनेक्शन हेतु दिनांक 25.07.2016 तक कुल 1500 आवेदन प्राप्त हुये है इनके हाऊस सीवर कनेक्शन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैं।
                शहर में ड्रेनेज व्यवस्था को दो चरणों में विभक्त किया गया हैं।
ड्रेनेज (प्रथम) :-
                चूरू शहर में पैकेज संख्या RUSDIP/TR-03/CHU/DR-03 कार्य के अन्तर्गत शहर की मुख्य गिनाणी ताजूशाह का तकिया, लोहिया खेल मैदान, नया बास, भरतीया कोठी आदि के गंद्रे पानी की समस्या का समाधान तथा कलेक्ट्रोट एवं नगर परिषद् क्षेत्र में पानी भराव की समस्या का निदान हेतु लोहिया खेल मैदान पर पम्पिंग स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैं तथा पम्पिंग स्टेशन से गाजसर गिनाणी तक गंदा पानी पम्पों द्वारा शहर से बाहर निस्तारण दिनांक 08.01.2016 से प्रारम्भ कर दिया गया हैं। पैकेज की कुल अनुमानित लागत रू. 1776 लाख हैं। उक्त कार्य दिनांक 30.05.2016 को पूर्ण किया जा चुका हैं।
  • Powered by / Sponsored by :