डीएसटी टीम की अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही, चरस बेचने वाले दो मुलजिम गिरफ्तार, कब्जे से 02 किलो 61 ग्राम चरस बरामद
जयपुर 09 जनवरी। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री परिस देशमुख, आईपीएस ने बताया कि ‘‘आपरेशन क्लीन स्वीप‘‘ के तहत जयपुर उत्तर में नशीले एवं मादक पदार्थो की सप्लाई एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु श्री सुमित गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (प्रथम), श्री धमेंद्र सागर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (द्वितीय), श्री राजवीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (माणक चौक), श्री मेघचंद मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त (माणक चौक) जिला उत्तर जयपुर एवं जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर प्रभारी श्री अतुल साहू, सहायक पुलिस आयुक्त (शास्त्री नगर), जिला उत्तर जयपुर के निर्देशन में श्री सुरेन्द्र
यादव, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना माणक चौक एवं श्री मुकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना नाहरगढ जिला उत्तर जयपुर के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम से श्री हरिओम सिंह, स.उ.नि., श्री सुरेन्द्र हैडकानि, श्री जयसिंह हैडकानि, तकनीकी सहायता हेतु श्री मनोज कुमार कानि. एवं श्री नवीन राणा कानि., पुलिस थाना माणक चैक से श्री ग्यारसी लाल सउनि, श्री डुंगर सिंह कानि एवं श्री रोहिताष कुमार कानि. और पुलिस थाना नाहरगढ से श्री झाबरमल सउनि, मनोज कुमार कानि, श्री संजय कानि एवं श्री संदीप कानि का गठन कर पुलिस थाना नाहरगढ प्रकरण संख्या 079/2021 धारा 08/20 एवं पुलिस थाना माणक चौक प्रकरण संख्या 0134/2021 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के मुलजिम मनीष कुमार शर्मा एवं उदय पारीक को किया गिरफ्तार।
घटना क्रम - दिनांक 15.04.2021 को डीएसटी उत्तर की सूचना पर दोपहर 02:15 बजे सब्जी मण्डी, सुलभ काम्पलेक्स के पीछे, जनता बाजार ईलाका थाना माणक चौक से होकर गुजरते हुए एक सदिंग्ध व्यक्ति को रोककर पुछताछ कि तो उसने अपना नाम मनीष कुमार शर्मा बताया तलाशी लेने पर उसके पास 61 ग्राम चरस एक पैकेट में बरामद हुआ एवं इलाका थाना नाहरगढ से एक सदिग्ंध मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम उदय पारीक उर्फ आशू बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक प्लास्टिक बेग में 02 किलो चरस बरामद हुई उक्त मुलजिमों को गिरफ्तार कर, चरस एवं टीवीएस मोटरसाईकिल RJ14QH7955 को कब्जे में लेकर पुलिस थाना नाहरगढ एवं माणक चौक को सुपुर्द किया ।
विशेष योगदानः- (1) श्री हरिओम सिंह, सउनि, (2) श्री जयसिंह हैडकानि एवं (3) श्री सुरेन्द्र सिंह हैडकानि का जिला विशेष टीम, उत्तर जयपुर से सम्पूर्ण कार्यवाही में विशेष योगदान रहा ।
गिरफ्तार किये गए मुलजिमों का विवरणः-
(1) उदय पारीक उर्फ आशू पुत्र श्री अर्जून कुमार पारीक निवासी 2420, गोविन्द राव जी का रास्ता, छोटा चौराहा, कान महाजन का बार, चान्दपोल बाजार, नाहरगढ, जयपुर उत्तर, राजस्थान ।
(2) मनीष कुमार शर्मा पुत्र श्री कैलाश चन्द उम्र 41 साल जाति ब्राहमण निवासी मकान न. 3523, लालदास का अखाडा, नाहरगढ थाने के पीछे, पुरानी बस्ती, थाना नाहरगढ जयपुर, राजस्थान।
यादव, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना माणक चौक एवं श्री मुकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना नाहरगढ जिला उत्तर जयपुर के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम से श्री हरिओम सिंह, स.उ.नि., श्री सुरेन्द्र हैडकानि, श्री जयसिंह हैडकानि, तकनीकी सहायता हेतु श्री मनोज कुमार कानि. एवं श्री नवीन राणा कानि., पुलिस थाना माणक चैक से श्री ग्यारसी लाल सउनि, श्री डुंगर सिंह कानि एवं श्री रोहिताष कुमार कानि. और पुलिस थाना नाहरगढ से श्री झाबरमल सउनि, मनोज कुमार कानि, श्री संजय कानि एवं श्री संदीप कानि का गठन कर पुलिस थाना नाहरगढ प्रकरण संख्या 079/2021 धारा 08/20 एवं पुलिस थाना माणक चौक प्रकरण संख्या 0134/2021 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के मुलजिम मनीष कुमार शर्मा एवं उदय पारीक को किया गिरफ्तार।
घटना क्रम - दिनांक 15.04.2021 को डीएसटी उत्तर की सूचना पर दोपहर 02:15 बजे सब्जी मण्डी, सुलभ काम्पलेक्स के पीछे, जनता बाजार ईलाका थाना माणक चौक से होकर गुजरते हुए एक सदिंग्ध व्यक्ति को रोककर पुछताछ कि तो उसने अपना नाम मनीष कुमार शर्मा बताया तलाशी लेने पर उसके पास 61 ग्राम चरस एक पैकेट में बरामद हुआ एवं इलाका थाना नाहरगढ से एक सदिग्ंध मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम उदय पारीक उर्फ आशू बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक प्लास्टिक बेग में 02 किलो चरस बरामद हुई उक्त मुलजिमों को गिरफ्तार कर, चरस एवं टीवीएस मोटरसाईकिल RJ14QH7955 को कब्जे में लेकर पुलिस थाना नाहरगढ एवं माणक चौक को सुपुर्द किया ।
विशेष योगदानः- (1) श्री हरिओम सिंह, सउनि, (2) श्री जयसिंह हैडकानि एवं (3) श्री सुरेन्द्र सिंह हैडकानि का जिला विशेष टीम, उत्तर जयपुर से सम्पूर्ण कार्यवाही में विशेष योगदान रहा ।
गिरफ्तार किये गए मुलजिमों का विवरणः-
(1) उदय पारीक उर्फ आशू पुत्र श्री अर्जून कुमार पारीक निवासी 2420, गोविन्द राव जी का रास्ता, छोटा चौराहा, कान महाजन का बार, चान्दपोल बाजार, नाहरगढ, जयपुर उत्तर, राजस्थान ।
(2) मनीष कुमार शर्मा पुत्र श्री कैलाश चन्द उम्र 41 साल जाति ब्राहमण निवासी मकान न. 3523, लालदास का अखाडा, नाहरगढ थाने के पीछे, पुरानी बस्ती, थाना नाहरगढ जयपुर, राजस्थान।
- Powered by / Sponsored by :