सुनिए सिर्फ एक मिस्ड कॉल 7733959595 पर नौबत बाजा रेडियो

सुनिए सिर्फ एक मिस्ड कॉल 7733959595 पर नौबत बाजा रेडियो

धौलपुर, 15 सितम्बर। राज्य के प्रत्येक जिले में मिस्ड कॉल नौबत बाजा रेडियो की शुरुआत हुई है। इसी क्रम में नौबत बाजा मिस्ड काल वाला रेडियो अब धौलपुर में भी उपलब्ध होगा। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल 7733959595 पर नौबत बाजा रेडियो पर मनोरंजन भी और जानकारियां भी ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 8 मार्च 2019 को महिला दिवस पर नौबत बाजा मिस्ड कॉल वाला रेडियो की शुरुआत ममता भूपेश मंत्री महिला एवं बाल विकास राजस्थान सरकार द्वारा की गई थी। जीवन आश्रम संस्था की डायरेक्टर राधिका शर्मा ने बताया कि नौबत बाजा प्रोजेक्ट महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के नेतृत्व में यूएनएफपीए के और आरईसी फाउंडेशन के सहयोग. से जीवन आश्रम संस्था द्वारा पूरे राजस्थान में संचालित किया जा रहा है। इसका मुख्य फोकस किशोर-किशोरियों, महिलाओं एवं युवाओं पर है। समाज में ऐसे कई मुद्दे है जिन पर अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किशोर किशोरियों, महिलाएं एवं युवा अपने परिजनों या रिश्तेदारों, दोस्तों से खुलकर चर्चा नहीं कर पाते।
नौबत बाजा मिस्ड कॉल वाल रेडियो एक दोस्त और सलाहकार के रूप में उभर के सामने आया है। नौबतबाजा से जुड़ने के लिए 7733959595 पर अपने मोबाइल या लैंडलाइन से एक कॉल करना होता हैं, 2 से 3 बीप के बाद अपने आप कट जाता है, इसके कुछ सैकंड बाद दूसरे नंबर से आपके मोबाइल पर कॉल आएगा, जिसको रिसीव करने पर 15 मिनट का कार्यक्रम सुन सकते है। इस कार्यक्रम में सरकारी और प्राइवेट जॉब की सूचनाएं, जनरल नॉलेज, फिल्मी गानें, बच्चों के. लिए कहानियां, चुटकुले, रेडियो नाटक, मरे पंख मेरी उड़ान के जीवन कौशल मॉड्यूल के माध्यम से किशोर और किशोरियों के मुद्दों पर चर्चा और समाधान सुनेंगे। यह निःशुल्क है। धौलपुर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा नौबत बाजा को अन्य विभागों के समन्वय करने के लिए निर्देशित किया गया है। नौबत बाता का मूल उद्देश्य किशोर किशोरियों, महिलाओं एवं युवाओं के सशक्तिकरण के मुद्दे पर कार्य करना एवं व्यवहार परिवर्तन व जनजागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है।
  • Powered by / Sponsored by :