होम वोटिंग के जरिये वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं ने निभाई लोकतंत्र में अपनी भूमिका

होम वोटिंग के जरिये वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं ने निभाई लोकतंत्र में अपनी भूमिका

धौलपुर, 8 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव के तहत होम वोटिंग के प्रति वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में शुक्रवार 5 अपै्रल से लोकसभा आम चुनाव के लिए होम वोटिंग की शुरूआत से लेकर अब तक 1 हजार 94 मतदाताओं ने मतदान किया है। विधानसभा क्षेत्र धौलपुर में 215, विधानसभा क्षेत्र बाडी में 281, विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी में 338 एवं विधानसभा क्षेत्र राजाखेडा में 260 मतदाताओं सहित जिले में कुल 1 हजार 94 मतदाताओं ने मतदान किया है। होम वोटर्स ने निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधा और जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इसके लिए की गई व्यवस्था की सराहना की।
  • Powered by / Sponsored by :