सम्भागीय आयुक्त ने दिये ईवीएम कमीशनिंग में सतर्कता बरतने के निर्देश

सम्भागीय आयुक्त ने दिये ईवीएम कमीशनिंग में सतर्कता बरतने के निर्देश

धौलपुर, 10 अपै्रल। लोकसभा आम चुनाव के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज धौलपुर में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। बुधवार को सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने ईवीएम कमीशनिंग स्थल का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम कमीशनिंग का कार्य कर रहे कार्मिकों को विशेष सतर्कता बरते जाने हेतु निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग की जाती है। कमीशनिंग के दौरान ईवीएम में बैलेट पेपर लगाया जाता है। कन्ट्रोल यूनिट में पिंक पेपर सील लगाई जाती है। केन्डिडेट सेट करते समय सीयू, बीयू, वीवीपैट को साथ जोड़ा जाता है और मॉकपोल कर जांच की जाती है। 18 अपै्रल को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से दो पारियों में मतदान दलों को ईवीएम-वीवीपैट और मतदान सामगी देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा।
  • Powered by / Sponsored by :