ग्रामीण उपखंड चुरू के अंतर्गत जारी किये गयेश्रेणी वार कनेक्शनों की सूचि  

 ग्रामीण उपखंड चुरू के अंतर्गत जारी किये गयेश्रेणी वार कनेक्शनों की सूचि  









































 

वर्ष 2014-15

वर्ष 2015-16

श्रेणी

संख्या

संख्या

घरेलु

2238

1721

अघरेलु

90

130

कृषि

38

22

लघु उद्योग

1

3

PHED

20

21

 
































विधायक मद के तहत ऊंटवालिया रोही, वृद्धाश्रम तक का विद्युतीकरण किया गया।

1.2

विधायक मद के तहत प्रजपतों की ढाणी, ढाढर का विद्युतीकरण किया गया ।

2.999

विधायक मद के तहत बावरियों की ढाणी, दूधवाखारा का विद्युतीकरण किया गया।

7.7

विधायक मद के तहत लालचंद मेघवाल की ढाणी, घांघू का विद्युतीकरण किया गया ।

1.82

विधायक मद के तहत सहारणों की ढाणी, जासासर का विद्युतीकरण किया गया ।

2.451

विधायक मद के प्रजापतों की ढाणी, श्यामपुरा का विद्युतीकरण किया गया ।

4.07

                                                    Total

488.26

 
1 चूरू ग्रामीण क्षेत्र के गत एक वर्ष में घरेलु 2853 खराब मीटर बदल दिए गए।
2 चूरू ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य श्रेणी में 12 कृषि कनेक्शन किये गए।
3 चूरू ग्रामीण क्षेत्र में अनुसूचित जाती श्रेणी में 21 कृषि कनेक्शन किये गए।
4 चूरू ग्रामीण क्षेत्र में बूंद बूंद श्रेणी में 5 कृषि कनेक्शन किये गए।
5 चूरू ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू सर्विस लाइन से 1572 कनेक्शन किये गए।
6 चूरू ग्रामीण क्षेत्र में 1849 में पोल खड़े कर 666 कनेक्शन किये गए।
7 जोड़ी फीडर में फीडर सुधार कार्यक्रम में 105 पोल लगाये गए।
8 बीनासर फीडर में फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत 106 पोल लगाये गए।
9 रायपुरिया फीडर में फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत 52 पोल लगाये गए।
10 बालरासर फीडर में फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत 40 पोल लगाये गए।
11 राणासर फीडर में फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत 25 पोल लगाये गए।
12 पीथीसर फीडर में फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत 75 पोल लगाये गए।
13 फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत ग्रामों में 25KVA के 35 ट्रांसफार्मर लगाये गए |
14. फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत ग्रामों में 63 KVA के 15 ट्रांसफार्मर लगाये गए |
15. फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत ग्रामों में 100 KVA के 8 ट्रांसफार्मर लगाये गए |
16. विधायक मद के तहत बलोदा के ढाणी, करणपुरा का विद्युतीकरण किया गया |
17. विधायक मद के तहत प्रजपतों की ढाणी, ढाढर का विद्युतीकरण किया गया |
18. विधायक मद के तहत बावरियों के ढाणी, दूधवाखारा का विद्युतीकरण किया गया |
19. विधायक मद के तहत करणी माता मंदिर, जसरासर का विद्युतीकरण किया गया |
20. विधायक मद के तहत सहारनों की ढाणी, जासासर का विद्युतीकरण किया गया |
21. ग्राम सातडा में 3.15 केवीए के स्थान पर  5 KVA का ट्रांसफार्मर लगाया गया |
22. सभ सबस्टेशन पर VCB लगाकर सभी सबस्टेशन पर एक साथ होने वाली ट्रिपिंग की समस्या का निदान किया गया |
  • Powered by / Sponsored by :