कांग्रेस सत्ता में आई तो मध्यप्रदेश में सरकारी कार्यालयों में RSS शाखा पर प्रतिबन्ध

कांग्रेस सत्ता में आई तो मध्यप्रदेश में सरकारी कार्यालयों में RSS शाखा पर प्रतिबन्ध

नई दिल्ली, 11 नवंबर: एक तरफ सभी पार्टियों ने चुनाव-प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र रिलीज़ कर दिया । कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की सत्ता में वापस आने की कवायद में ढ़ेरसारी लोक-लुभावन वादे किये हैं । घोषणा पत्र के अनुसार यदि वे सरकार बनाते हैं तो सरकारी ऑफिसों तथा परिसर में RSS की शाखा नहीं लगने दी जाएगी । इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की शाखा में जाने की अनुमति वाले अपने पुराने फैसले को भी वापस लेगी ।
उधर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पांच राज्यों, जहाँ चुनाव होने वाले हैं, में उनकी पार्टी के जीतने की बात कही है । उनके अनुसार राजस्थान में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने वाला है । उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में लोग प्रधानमंत्री के भाषण की बजाय सरकार के काम पर वोट देंगे ।
  • Powered by / Sponsored by :