स्वास्थ्य भवन में हुई समीक्षा बैठक

स्वास्थ्य भवन में हुई समीक्षा बैठक

धौलपुर 13 फरवरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय स्वास्थ्य भवन में बुधवार को धौलपुर एवं सैपऊ ब्लॉक के बीसीएमएओ और सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी तथा एएनएम के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने सभी से चिकित्सा व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ली। लेबर रूम को लेकर जानकारियां जुटाई। डॉ. गोयल ने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालो में गंदगी मिलना शर्मनाक है। यह स्थिति अब नहीं मिलनी चाहिए। अस्पताल के हर वार्ड में प्रतिदिन साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए साथ ही लेबर रूम में विशेष स्वच्छता तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के निर्देश दिए। बैठक में एएनसी पंजीकरण, प्रसव पूर्व चार जांच, परिवार कल्याण की प्रगति, टीकाकरण, निःशुल्क दवा योजना संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बताया कि 10 मार्च से पल्स पोलियो अभियान पूरे जिले में मनाया जाएगा। जिसमें 10 तारीख को बूथ पर और 11 और 12 को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही मीटिंग कर विस्तृत रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक शशांक वशिष्ठ, जिला नोडल अधिकारी बसंत गोयल, ज़िला आईईसी समन्वयक प्रवीण अवस्थी, जिला आशा समन्वयक राखी शर्मा, ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एएनएम, आशा मौजूद रही ।
  • Powered by / Sponsored by :