इस संकट की घडी में मूक पशु पक्षीयों का भी रखा जाए ख्याल -डीएम

इस संकट की घडी में मूक पशु पक्षीयों का भी रखा जाए ख्याल -डीएम

धौलपुर 28 मार्च। कोरोना वायरस को कोविड-19 वैश्विक महामारी घोषित किये जाने की स्थिति में को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण राज्य में लॉकडाउन घोषित किया गया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने इसकी गंभीरता को देखते हुये बेजुबान पशु एवं पक्षीयों के चारापानी व दाना पानी की व्यवस्था के लिये आमजन का आह्वान करते हुये कहा कि इस विकट परिस्थिति में बेजुबान पशु पक्षी का भी ख्याल रखे तथा मूक पशु पक्षीयो के लिये दी व्यवस्थाये की जाऐं उन्होने कहा कि इनकी व्यवस्था करने वाले व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टिेडिसंग का पूर्णतः पालन करे। उन्होने बताया कि जिला स्तर पर मूक पशु पक्षीयो की व्यवस्था के लिये जिला स्तर पर कमेठी का गठन किया गया है। मुख्य आयोजना अधिकारी अशोक शर्मा, अल्प संख्यक अधिकारी मोतीराम एवं सहायक सांख्यकी अधिकारी मनोज सिंघल को नियुक्त किया गया। जिला स्तरीय कमेटी द्वारा मौहल्लावार समितियो का गठन किये जाने के निर्देश दिए। मौहल्लावार समितियों के गठन में वार्ड पार्षद, समाजसेवी, एनजीओ, समाजसेवी धार्मिक प्रवृति के लोग, पशु पक्षी प्रेमीयो से उनकी सेवा करने का आवान्ह किया है। पशु पक्षी हमारे जीवन का आधार है, मानव सेवा के साथ- साथ पशु पक्षी सेवा भी बहुत ही परमावश्यक है। पशु पक्षी के लिए दाना पानी का इंतजाम मौहलेवार कि जावेगा।
  • Powered by / Sponsored by :