बाड़मेर पुलिस व एफएसटी ने 24 घण्टों में 36.44 लाख की सन्दिग्ध रकम की जब्त

बाड़मेर पुलिस व एफएसटी ने 24 घण्टों में 36.44 लाख की सन्दिग्ध रकम की जब्त

बाड़मेर 23 अक्टूबर। जिला पुलिस ने रविवार शाम को चलाये अभियान में चैकिंग के दौरान 36 लाख 44 हजार, 850 रूपये नकद सन्दिग्ध रकम जब्त करने मे सफलता हासिल की है। एसपी दिगंत आनंद द्वारा भी नाका पॉइंट पर चेकिंग की गई।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले मे फ्लाईग स्क्वाड (एफएसटी) व पुलिस टीमो द्वारा सयुंक्त रूप से अवैध गतिविधियो की रोकथाम हेतु निरन्तर निगरानी रखी जा रही है। डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार पुलिस टीम व समस्त थानाधिकारीगण को रविवार शाम 5 बजे से रात्रि तक ए श्रैणी की नाकाबन्दी कर वाहनो की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये।
कार्रवाई का विवरण
एफएसटी इंचार्ज राहुल पटेल व थाना धोरीमन्ना के हैड कांस्टेबल अमरा राम मय टीम द्वारा सरहद बोर चारणान मे चैकिंग के दौरान गुजरात नम्बर की अरटिगा कार मे सवार अदल करीम निवासी नवातला राठौडान के पास से 27,50,350 रूपये नकद जब्त की।एफएसटी इंचार्ज रूपाराम जाखड व थाना धोरीमन्ना के एएसआई दुर्गाराम मय टीम द्वारा द्वारा सरहद बोर चारणान मे गुजरात नम्बर की पिकअप मे सवार ईदल खान पुत्र सुमार खान निवासी देरासर के पास एक लाख रूपये नकद रकम जब्त की।
एफएसटी इंचार्ज पुरूषोतम दास व थाना रीको के एएसआई लूणदान द्वारा जगाराम के कब्जे से 1.71 लाख रूपये नकद व दिलीप कुमार के कब्जे से 2.80 लाख रूपये नकद, एफएसटी इंचार्ज पुरूषोतम दास व एसएचओ सदर किशन सिंह मय टीम द्वारा उम्मेदाराम जाट निवासी नागडदा के कब्जे से 1 लाख रूपये नकद जब्त किये।
इसी प्रकार थाना धनाऊ के एएसआई रावताराम मय पुलिस टीम द्वारा देवाराम जाट निवासी जालीपा के कब्जे से 2,43,500 रूपये नकद जब्त किये गये। इस प्रकार पिछले 24 घंटे मे 36 लाख 44 हजार 850 रूपये नकद रकम जब्त करने मे सफलता हासिल की गई।
  • Powered by / Sponsored by :