महिंद्रा XUV300 का नया W2 वेरिएंट लॉन्च, कम कीमती और जबरदस्त फीचर्स, जानिए क्या है खास?

महिंद्रा XUV300 का नया W2 वेरिएंट लॉन्च, कम कीमती और जबरदस्त फीचर्स, जानिए क्या है खास?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Mahindra XUV300 के नए किफायती 'W2' वेरिएंट को लॉन्च किया है। XUV300 के दो नए वैरिएंट में W2 पेट्रोल और W4 टर्बोस्पोर्ट ट्रिम वैरिएंट शामिल है। XUV300 कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 7.99 लाख रुपए है, और इसका टॉप वैरिएंट में 14.59 लाख रुपए तक जाती है। W4 टर्बो स्पोर्ट ट्रिम वैरिएंट की कीमत 9.29 लाख रुपए है। XUV300 5 सीटर है और लम्बाई 3995mm, चौड़ाई 1821mm और व्हीलबेस 2600mm है।
महिंद्रा XUV300 कार में 1 डीजल इंजन और पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1497 सीसी while पेट्रोल इंजन 1197 सीसी का है। ये इंजन 131Hp की पावर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर XUV300 का माइलेज है। ये कार को 5 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। तीनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एएमटी की चॉइस दी गई है। सब 4-मीटर SUV सेगमेंट में कार का मुकाबला मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से होगा।
इस नए वेरिएंट के लॉन्च के साथ ही ये एसयूवी कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसमें W2, W4, W6, W8, और W8 (ऑप्शनल) शामिल है। महिंद्रा XUV300 का नया बेस W2 वैरिएंट 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल वर्जन में ही अवेलेबल रहेगा। नए बेस 'W2' वेरिएंट की कीमत 'W4' के बेस मॉडल की तुलना में तकरीबन 66 हजार रुपये कम है। जो कि पहले से ही बाजार में उपलब्ध था। कार में डीजल इंजन का ऑप्शन W4 वैरिएंट से मिलना शुरू होता है। इसके आलावा कार में सनरूफ वाला फीचर अब W4 वैरिएंट में मिलेगा जो W6 वैरिएंट से मिलता था। इस एसयूवी को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये सेग्मेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस प्रदान करती है।
इक्सटीरियर, डिज़ाइन और फ़ीचर्स की बात करें तो XUV300 में Hill Hold Control, 7 एयरबैग, 8 तरह से एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, स्वचालित डुअल जोन एसी, विद्युत रूप से समायोज्य सनरूफ, क्रूज नियंत्रण, स्वचालित हेड लैंप (हलोजन प्रोजेक्टर), एलईडी डीआरएल (दिन के समय चलने वाली लाइटें), रेन सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स कैमरा, Keyless Entry, Electronic Stability Program (ESP), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, चमड़े से लिपटा हुआ स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कार प्ले, टेलीमैटिक्स फ़ंक्शंस, Voice Command, Cooled Glove Box, टच स्क्रीन डिस्प्ले और रियर वाइपर और डिफॉगर मिलेगा।
इस मॉडल में छह इक्सटीरियर शेड्स उपलब्ध हैं, जिनमें ऐक्वा मरीन, रेड रेज, नैपोली ब्लैक, सिल्वर, पर्ल वाइट और गैलक्सी ग्रे शामिल हैं। ऐक्वा मरीन और रेड रेज को कॉन्ट्रैस्टिंग वाइट रूफ़ के साथ पाया जा सकता है।
  • Powered by / Sponsored by :