फरवरी में सरकार को मिला 1.68 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन, पिछले साल की तुलना में 12.5% की वृद्धि. . .

फरवरी में सरकार को मिला 1.68 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन, पिछले साल की तुलना में 12.5% की वृद्धि. . .

केंद्र सरकार को फरवरी 2024 में जीएसटी कलेक्शन 12.5 फीसदी के उछाल के साथ 1,68,337 करोड़ रुपये रेवेन्यू मिला है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि फरवरी, 2023 के कलेक्शन के मुकाबले इस बार के कलेक्शन में 12.5% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में एवरेज मंथली ग्रोस कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये था, जोकि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.67 करोड़ रुपये पर दर्ज हुआ है, जोकि बढ़ोतरी है. जीएसटी कलेक्शन में आए इस उछाल के चलते घरेलू ट्रांजैक्शन पर जीएसटी वसूली में 13.9 प्रतिशत वृद्धि और माल के इंपोर्ट पर जीएसटी वसूली में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुआ। लगातार 12वीं बार ऐसा हुआ है कि रेवेन्यू कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ से ऊपर रहा है। अब तक सबसे ज्यादा GST कलेक्श न अप्रैल 2023 में हुआ था, तब यह आंकड़ा 1.87 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था।
वित्त मंत्रालय के अनुसार भारत सरकार के वस्तु एवं सेवा कर संग्रह (CGST) से 31,785 करोड़ रुपये मिले। जबकि, राज्य वास्तु एवं सेवा कर यानी SGST कलेक्शन 39,615 करोड़ रुपये का रहा। एंटिग्रेटेज जीएसटी (IGST) कलेक्शन इस दौरान 84,098 करोड़ रुपये का रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं का कलेक्शन 38,593 करोड़ रुपये शामिल हैं। सेस यानी उपकर से सरकार को 12,839 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 984 करोड़ रुपये कलेक्शन आयातित वस्तुओं से प्राप्त किए गए हैं। बता दें कि IGST तरह का टैक्स है जो दो या दो से अधिक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के बीच होने वाली वस्तुओं या सेवाओं की सप्लाई को लेकर लगाया जाता है।
  • Powered by / Sponsored by :