जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अनंतनाग में बिहार के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी . . .

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अनंतनाग में बिहार के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी . . .

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में 17 अप्रैल शाम आतंकवादियों ने बिहार के एक निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक की पहचान राजू शाह के रूप में हुई है। राजू शाह बिहार से आकर जम्मू-कश्मीर में एक विक्रेता के रूप में काम करता था। गोली लगने के बाद शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सुरक्षा बलों ने इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया है। वहीं इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है। सुरक्षा बल हर जगह पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं इस हमले के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि बिहार का रहने वाला राजू शाह जबलीपोरा बिलाल कॉलोनी में रह रहा था। वह बिहार से जम्मू-कश्मीर कमाने आया था। जम्मू कश्मीर में शांति की बयार आतंकियों को रास नहीं आ रही है। लगातार सर्च अभियान ने आतंकवादियों के आकाओं की कमर तोड़कर रख दी है। इससे बौखलाए आतंकवादी अब आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। घाटी में एक बार फिर गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी घाटी में टार्गेट किलिंग का मामला सामने आ चुका है। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वहीं सुरक्षा बल संदिग्ध आतंकियों की तलाश में जुट गई है।
  • Powered by / Sponsored by :