राजनैतिक दलों पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया, ईवीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन

राजनैतिक दलों पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया, ईवीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन

झालावाड़ 20 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत ईवीएम व वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के कुल 1147 (मूल एवं सहायक) मतदान केन्द्रों हेतु ईवीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन का कार्य निर्वाचन विभाग के ईएमएस 2.0 पोर्टल के माध्यम से किया गया। इसके उपरान्त मतदान केन्द्रों की संख्या का 120 प्रतिशत कन्ट्रोल यूनिट, 120 बैलेट यूनिट तथा डग, झालरापाटन एवं खानपुर को 129 प्रतिशत वीवीपेट एवं मनोहरथाना को 128 प्रतिशत वीवीपेट का आवंटन किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त कलक्टर), सत्यनारायण आमेटा, विधान सभाओं के सहायक रिटर्निग अधिकारी छत्रपाल चौधरी, संतोष कुमार मीना, श्याम सुन्दर चेतीवाल एवं उपखण्ड अधिकारी राहुल मल्होत्रा सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा से ओम जांगिड, कांग्रेस से ओम पाठक, मोम्मद शफीक खान, बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद मकसूद मंसूरी, आम आदमी पार्टी से राजेन्द्र श्रीवास्तव, महावीर गौड़ तथा ईवीएम प्रकोष्ठ प्रभारी अंकुर शर्मा व सह प्रभारी नारायण कृष्ण व्यास उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :