माइक्रोऑब्जर्वर व मतदान दलों का किया रेंडमाइजेशन

माइक्रोऑब्जर्वर व मतदान दलों का किया रेंडमाइजेशन

चूरू, 17 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर व जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी की उपस्थिति में बुधवार को एनआईसी वीसी सभागार में लोकसभा आम चुनाव के लिए जिले में नियुक्त माइक्रोऑब्जर्वरों व मतदान दलों को मतदान केन्द्र आवंटन के लिए तृतीय व अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने बताया कि इस दौरान जिले में कुल 1609 सक्रिय व 161 रिजर्व मतदान दलों तथा 72 सक्रिय व 18 रिजर्व माइक्रोऑब्जर्वरों का रेंडमाइजेशन किया गया। डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया ने रेंडमाइजेशन संपन्न करवाया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत, प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश फगेड़िया, लाइजनिंग अधिकारी डॉ मंगल जाखड़, डॉ रविन्द्र बुडानिया, डॉ प्रशान्त शर्मा, एपीआरओ मनीष कुमार, सुनील बुडानिया, गुरप्रीत लबाना सहित अन्य उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :