अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर जिले में ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक होंगे आयोजन प्रदर्शनी, प्रभात फेरी, साईकिल रैली एवं योगाभ्यास

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर जिले में ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक होंगे आयोजन प्रदर्शनी, प्रभात फेरी, साईकिल रैली एवं योगाभ्यास

चूरू, 10 मई। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर जिले में ग्राम पंचायत स्तर से जिला मुख्यालय स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों सहित 21 जून को प्रातः 7 बजे 8 बजे तक योग दिवस समारोह मनाया जाएगा ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजपाल सिंह बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य एवं मानव कल्याण के लिए पूर्णतावादी दृष्टिकोण प्रदान करता है एवं जीवन शैली से संबंधित विकारों के बेहत्तर प्रबन्धन के लिए आवश्यक है।
आम व खास की दर्ज होगी सहभागिता :- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में केन्द्र व राज्य सरकार के विभागों, उपक्रमों, संस्थानों, बोर्ड, स्वयं सेवी संगठनों, शिक्षण संस्थाओं, एन.सी.सी, स्काउट, पुलिस, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा सहयोगिनी, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों एवं हर आम व खास की सहभागिता दर्ज कराने के सार्थक प्रयास किये जायेंगे।
मुख्य कार्यक्रम व आकर्षण :- जिले में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के सफल क्रियान्वयन के लिए 15 मई से 10 जून तक शारीरिक शिक्षकों एवं आयुष चिकित्सकों को योग प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा 15 से 18 जून तक जिले में योग प्रभात फेरियों का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 18 जून को जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र में आयुर्वेद विभाग द्वारा ‘‘योग प्रदर्शनी‘‘ का आयोजन किया तथा 19 जून को प्रातः 8 बजे आर्दश विधा मंदिर से राजकीय बागला सी.सैकण्डरी स्कूल के खेल मैदान तक ‘‘साईकिल रैली‘‘ का आयोजन होगा।
कार्यक्रम के तहत 21 जून को दोपहर 11 बजे जिला परिषद सभाकक्ष में योग विषयक सेमीनार का आयोजन किया जायेगा जिसमें विशेषज्ञों द्वारा योग के उद्देश्य, कार्य विधि एवं जीवन में महता को उजागर किया जायेगा।
जिला स्तरीय मुख्य योगाभ्यास समारोह :- इस उपलक्ष में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बागला सी.सै.स्कूल के खेल मैदान पर जिला स्तरीय योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मानित योगाचार्य डॉ.मनोज शर्मा के नेतृत्व में मुख्य योग स्थल पर हजारों आम व खास महिला, पुरूष एवं बच्चों को एक साथ भव्य योगाभ्यास करवाया जायेगा।
योगाभ्यास कार्यक्रम स्थल :-जिले में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक चूरू बागला स्कूल खेल मैदान, तारानगर में आर्दश विधा मंदिर, राजगढ में मोक्षभूमि/ गौशाला परिसर, रतनगढ में श्री रघुनाथ सी.सैकण्डरी स्कूल, सुजानगढ में पंचायत समिति परिसर, बीदासर में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी भवन एवं सरदारशहर में लुणिया का नोहरा में योगाभ्यास समारोह का आयोजन होगा।
  • Powered by / Sponsored by :