सघन वृक्षारोपण व जनसम्पर्क कार्यक्रम

सघन वृक्षारोपण व जनसम्पर्क कार्यक्रम

विधायक डॉ कैलाश वर्मा द्वारा बगरू विधानसभा की 30 ग्राम पंचायतों में शुरू किया जायेगा सघन वृक्षारोपण व जनसम्पर्क कार्यक्रम।
जयपुर आज दिनांक 02 जूलाई, 2016, बगरू विधानसभा के युवा लोकप्रिय विधायक डॉ कैलाश वर्मा कल दिनांक 03 अगस्त 2016 से विधानसभा क्षेत्र की तीसों ग्राम पंचायतों में सघन वृक्षारोपण व सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहूँचाने के लिए जनसम्पर्क कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। दिनांक 03 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति सांगानेर की 16 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक-एक बड़ का वृक्ष लगा, वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी जिसमें ग्राम पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानिय भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी वृक्ष लगा कर कार्यक्रम में भागीदारी करेगें, उपरान्त वृक्षा रोपण कार्यक्रम के विधायक डॉ वर्मा द्वारा स्थानीय जनता को सम्बोधन किया जायेगा जिसमें माननीया मुख्यमंत्री महोदया द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री जल स्वाबलम्बन योजना, भामाषाह योजना, बेटी बचाओं देष बचाओं, मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना, भामशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया जायेगा।
उपरान्त 03 अगस्त के विधानसभा क्षेत्र की बाकी बची 14 ग्राम पंचायतों में दिनांक 05 अगस्त को यही कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा उक्त वृक्षरोपण व जनसम्पर्क कार्यक्रम का समापन 05 अगस्त को सांय ग्राम पंचायत कपूरावाला में किया जायेगा।
  • Powered by / Sponsored by :