प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को कलक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को कलक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

झालावाड़ 01 जुलाई। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 से 7 जुलाई, 2021 तक फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर जिला कलक्टर हरि मोहन मीना द्वारा गुरूवार को मिनी सचिवालय से प्रचार-प्रसार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला कलक्टर ने बीमा कम्पनी के क्षेत्र में योजना का प्रचार-प्रसार प्रत्येक ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने जिले की सभी 254 ग्राम पंचायतों पर योजना का प्रचार-प्रसार कर जिले के कृषकों को योजना की जानकारी से लाभन्वित करने हेतु निर्देश प्रदान किये। उन्होंने बताया कि जिले के लिये संसूचित बीमा कम्पनी एसबीआई जनरल इंशोरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा जिले की 12 तहसीलों में 11 केम्पेन वेन के माध्यम से फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
कृषि विभाग के सांख्यिकी अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2021 हेतु जिले में सोयाबीन, उड़द, मक्का फसल को सभी तहसीलों में व धान की फसल को खानपुर तहसील में संसूचित किया गया हैं। ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों का बीमा बैंको द्वारा किया जा रहा हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है। ऋणी कृषकों का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जाएगा। अगर किसी ऋणी कृषक को बीमा नहीं करवाना है तो इसकी लिखित में सूचना 24 जुलाई तक संबंधित बैंक को प्रस्तुत करनी होगी। बीमा किये जाने वाली फसल में कृषक अगर कोई बदलाव चाहता है तो इसकी सूचना बैंक को 29 जुलाई तक प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं।
इस दौरान कृषि विभाग के सहायक निदेशक हरचन्दाराम मीना, कृषि अधिकारी भूपेन्द्र सिंह व पुष्पेन्द्र खींची, जिला समन्वयक एसबीआई जनरल इंशोरेंस कम्पनी लिमिटेड तारकेश्वर तिवारी, कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगण व प्रत्येक तहसीलों के बीमा कम्पनी के समन्वयक उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :