मतदान दिवस पर संबंधित ग्राम पंचायतों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

मतदान दिवस पर संबंधित ग्राम पंचायतों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

झालावाड़ 21 जनवरी। पंचायती राज संस्थाओं सरपंचों व वार्ड पंचों के लिए होने वाले चुनाव की मतदान तिथियों में संबंधित ग्राम पंचायतों के मतदान क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
आदेशानुसार द्वितीय चरण के लिए मतदान तिथि 22 जनवरी, 2020 को पंचायत समिति झालरापाटन, पिड़ावा के संबंधित मतदान क्षेत्र (सम्पूर्ण) एवं पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत अमृतखेड़ी, आसलपुर, बोरखेड़ीगुजरान, बांसखेड़ीलोढ़ान, बेरागढ़, भालता, बिन्दाखेड़ा, बोरबन्द, देवली, गेहूंखेड़ी, घाटोली, गोपालपुरा, गुलखेड़ी, कोहड़ीझर, पंचोला, सरड़ा, उमरिया में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दाताराम ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को उनके क्षेत्र में मतदान दिवस 22 व 29 जनवरी को उनके संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों को जिनमें आकस्मिक कामगार सम्मिलित हैं, जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, उन्हें संवैतनिक अवकाश प्रदान किया गया है ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित हो सके। उक्त आदेशों का उल्लंघन करने पर नियोजक को जुर्माने से दण्डित किया जाएगा ।
  • Powered by / Sponsored by :