प्रतिभाखोज ग्रीष्मकालिन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर

प्रतिभाखोज ग्रीष्मकालिन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर

चूरू, 11 जून। जिला स्टेडियम, चूरू में 15 से 30 जून तक प्रतिभाखोज ग्रीष्मकालिन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा 30 जून को शिविर के समापन पर मरूधर ज्वेल्र्स के पर्यावरण पे्रमी हेमन्त सोनी के सहयोग से जिला स्टेडियम में 100 बोगेनबेल मल्टी कलर के पौधे लगाये जायेंगे ।
जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने बताया कि पौधे लगाने के लिए तीन फिट चैडे व दो फिट गहरे गढ्ढे खुदवा दिये गये है ताकि भूमी के उपजाऊपन में वृद्धि हो सके एवं दीमक का प्रकोप कम हो सके। स्टेडियम में लगे हुए पेड़-पौधो को पर्यावरण प्रेमी हेमन्त सोनी ने गोद ले रखा है तथा गर्मियांे में हर 15 दिन से इन पेड-पौधो में 10 टेंकर पानी डलवाते रहते है। हर माह करीब 10 हजार रुपये का पानी इन पौधो में डलवाते है। इस वर्ष स्टेडियम और आकृषक लगे इसलिये बोगेनबेल के पौधे लगाये जायेंगे। जिला स्टेडियम विकास में कई संस्थाए जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा के अनुरोध पर विकास कार्यो में अपना योगदान दे रहे हैं।
  • Powered by / Sponsored by :