सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी हुई पुरस्कृत

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी हुई पुरस्कृत

चूरू, 11 जून। जिले में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत टीकाकरण, परिवार कल्याण सहित चिकित्सा विभाग की विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा सहयोगिनियों को मंगलवार को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आशा सहयोगिनियों को पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील जान्दू ने सम्मानित किया।
आरसीएचओ डॉ. जांदू ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले के शहरी क्षेत्रा में 237 आशा सहयोगिनी कार्यरत है। चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं से आमजन को जागरूक करने तथा टीकाकरण व परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली आशा सहयोगिनी को सम्मान व पुरस्कार राशि का चैक दिया गया हैं।
शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संग्राम सिंह राठौड़ ने बताया कि राजगढ़ के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन कार्यरत आशा सहयोगिनी अंजू वर्मा को पांच हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार तीन हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार सरदारशहर के वार्ड संख्या 25 की आशा सहयोगिनी हसीना को तथा तृतीय पुरस्कार राजगढ़ की आशा सहयोगिनी कमला देवी को दो हजार रूपये का चैक व प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया गया। आशा सहयोगिनियों को यह पुरस्कार वित्तीय वर्ष में अनेक गतिविधियों में सबसे ज्यादा प्रोत्साहन राशि उपार्जित करने पर दिया जाता है। इस दौरान एनटीसीपी की जिला सलाहकार डॉ. लाड कवंर, नोरंगलाल गुसाई, हेमराज शर्मा सहित आशा सहयोगिनी उपस्थित थी।
  • Powered by / Sponsored by :