अपहरण कर हाईप्रोफाईल फिरोती की वारदात का 12 घंटे में खुलासा 

अपहरण कर हाईप्रोफाईल फिरोती की वारदात का 12 घंटे में खुलासा 

    

  जयपुर दिनांक:- 12.03.2020:- जयपुर पुलिस आयुक्त श्री आनन्द श्रीवास्तव, आईपीएस ने बताया कि कल दिनांक 11.03.2020 को परिवादी श्री रवि चौपड़ा निवासी 805, युनीक सांघी अपार्टमेटं, महावीर नगर जयपुर के पिता श्री प्रकाश चौपड़ा का अपहरण होने व 5 करोड रूपये की फिरोती मांगने की हाईप्राफेाईल वारदात का सचूना प्राप्त होने के महज 12 घंटे के अन्दर खुलासा कर अपहर्ता को सकुशल चंगुल से मुक्त कराने व आरोपियों को पकडने में पुलिस थाना बजाज नगर व सीआईयू टीम आयुक्तालय जयपुर ने सफलता अर्जित की है।  घटना का विवरण:- दिनांक 11.03.2020 को परिवादी श्री रवि चौपड़ा निवासी 805, युनीक सांघी अपार्टमेटं, महावीर नगर जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि  हमारे पुराने मकान नम्बर 122, मुक्तानन्द नगर जयपुर में विक्रम गुर्जर उर्फ विक्की निवासी लाडनू नागौर द्वारा गत 2 साल से पी.जी. होस्टल का संचालन किया जा है। जिसने आज दिनांक 11.03.2020 को समय करीब 01.15पीएम पर फोन करके मेरे पिताजी को पी.जी. पर बुलाया था। उसके बाद मेरे पिताजी घर वापस नहीं आये। सांय को करीब 6.30पीएम पर मेरी माताजी के फोन पर मेरे पिताजी के मोबाईल नम्बर से ही अज्ञात व्यक्ति का फोन आया व मेरे पिताजी का अपहरण करने व छोडने के लिये 5 करोड रूपये फिराती के मांगे। पुलिस को बताने एवं फिरोती नहीं देने पर मेरे पिताजी को जिन्दा गाढने की धमकी दी। आदि रिपोर्ट पर अभियोग सख्ंया 144/2020 धारा 363,364क,365 भादंसं में दर्ज किया जाकर श्री मानवेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी थाना बजाज नगर जयपुर द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया । प्राप्त निर्देश एवं टीम गठन : -  प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्री अशोक गुप्ता, आईपीएस, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व डॉ. राहुल जैन, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशानुसार श्री मनोज चौधरी, अति. पुलिस उपायुकत जयपुर पर्वू व श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, एसीपी, मालवीय नगर जयपुर पर्वू तत्काल उपस्थित थाना आये। जिनके सूपरविजन में श्री मानवेन्द्र सिंह, पु.नि. थानाधिकारी थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में श्री प्रकाश राम उनि, श्री सुनील गोदारा उनि, श्री रामवतार सउनि, श्री अमर सिंह हैडकानि., कानि. श्री महेश कुमार 7822, श्री सुमनेश कानि. 9385, श्री हनुमान कानि., श्री विनोद कुमार कानि. 7825 व स्पेशल टीम कानि. श्री सुभाष 9395, श्री धर्मेन्द्र कुमार 9109 की एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये घटनास्थल, उसके आसपास व परिजनो से तत्काल सम्पर्क करते हुये घटना के सबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्यों का सकंलन किया गया। एफआईआर में अंकित तथा परिजनों से प्राप्त सचूना अनुसार श्री प्रकाश चौपड़ा का पीजी संचालन विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर के बुलाने पर पी.जी. पर आना व उसके बाद वापस नहीं जाना सामने आया। जिस पर टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये सर्वप्रथक पी.जी. संचालक विक्रम सिंह उर्फ विक्की गुर्जर को तलाष कर पकडा गया। जिससे पछूताछ करने पर सर्वप्रथम में उक्त वारदात के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की, परन्तु उसके कथनों में बार बार विरोधाभास आने पर कठोरता से पूछताछ की गई तो उक्त वारदात को अपने पीजी संचालन साथी एवं मौसेरा भाई राकेश गुर्जर निवासी नेछवा सीकर व अपने मित्र हरीश सिंह उर्फ हर्ष राजपूत निवासी सुजानगढ सीकर के साथ एक माह पूर्व में सुनियोजित योजना के तहत रूपये हडपने के लिये पीजी मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा का अपहरण करना स्वीकार किया। जिससे पछूताछ पर निम्न तथ्य सामने आये ।  तरीका वारदात:- विक्रम सिंह उर्फ विक्की गुर्जर पुत्र श्री महावीर प्रसाद गुर्जर मूल रूप से लाडनूं सीकर का रहने वाला है। जो जयपुर में अपने मौसेरे भाई राकेश गुर्जर उर्फ रॉकी निवासी नेछवा सीकर के साथ मकान नम्बर 122, मुक्तानन्दनगर, गोपालपुरा बाईपास जयपुर पर पीजी का संचालन कर रहा है। इसी दौरान पीजी मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा एक धनाड्य व्यक्ति होने के बारे में जानकारी हुई तो विक्रम गुर्जर व राकेश गुर्जर ने उनके मित्र हरीश सिंह उर्फ हर्ष राजपूत निवासी सुजानगढ के साथ मिलकर पीजी मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा के अपरहण की साजिस रचकर दिनांक 04.03.2020 को हरीश को जयपुर बुलाकर दिनांक 05.03.2020 को पीजी व श्री प्रकाश चौपड़ा के सांघी अपार्टमेंट स्थित घर की रैकी करवाई तथा योजना अनुसार मैने पीजी की चाबी लेने के लिये मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा को फोन करके बुलाया व विक्रम चाय लाने की कहकर चला गया। पीजी पर पहले से मौजूद हरीश व राकेश ने योजना अनुसार श्री प्रकाश चौपड़ा को पकडकर हाथ बांध दिए तथा मूहं व आंखो पर टेप लगाकर कट्ट में बांधकर गाडी में डाल दिया। घटना में काम में लिये गये सामान कट्टा, रस्सी व टेप विक्रम के द्वारा ही लाडनूस खरीदे गये थे। गाडी मालिक श्री राकेश सैनी को इनकी योजना की जानकारी नहीं हो इसलिये  उसको मानसरोवर स्थिति होटल मे कमरा दिलाकर रूकवा दिया था । तीनों श्री प्रकाश चौपड़ा का अपहरण करके उसको लेकर शिवदासपुरा की तरफ सूनसान जगह में ले गये। जहां उन्होने श्री प्रकाश चौपड़ा के फोन से उसके घर पर 5 करोड की फिरोती देने के लिये कहा । उसके परिजनो द्वारा पुलिस को सचूना देने की संभावना व पकड़े जाने के डर से विक्रम वहां से वापस पीजी पर आ गया ताकि परिजनों को विक्रम का वारदात में शामिल होने का शक ना हो तथा हरीश व राकेश श्री प्रकाश चौपडा को गाडी से सीकर की तरफ ले गये । आदि सचूना पर आरोपीगणो के मोबाईल नम्बर व नाम पते प्राप्त होने पर तकनीकी सहायता ली गई | श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर के निर्देशा नुसार श्री विमल नेहरा, अति. पुलिस उपायुक्त, आयुक्तालय जयपुर, श्री सुरेन्द्र सिंह, एसीपी, श्री महेंद्र यादव उप निरीक्षक एवं श्री शिवकुमार भारद्वाज, थानाधिकारी बस्सी तथा श्री रमेश मीणा थानाधिकारी तुंगा, श्री सुनील गोदारा, उनि थाना बजाज नगर के नेतृत्व में कुल आठ टीमें गठित की जाकर संभावित स्थानों पर तलाश हेतु जयपुर, सीकर, सुजानगढ व सरदारशहर के लिये टीमों को रवाना किया गया । समस्त टीमों द्वारा आपसी सामन्जस्य रखते हुये तकनिकी सहयोग व आसचूना के आधार पर राकेश गुर्जर के गांव के पास नेछवा सीकर में जंगल में सुनशान जगह पर दबिश देकर अपहर्ता श्री प्रकाश चौपड़ा को चंगुल से छुडाया, जिसकों कटटे में हाथपैर बांधकर पटकर रखा था। इस प्रकार टीमों दबिश देकर तीनों व्यक्तियों विक्रम सिंह उर्फ विक्की गुर्जर, राकेश उर्फ रॉकी गुर्जर व हरीश सिंह उर्फ हर्ष राजपूत को पकडने में सफलता अर्जित की गई । प्रकरण मे तीनो मुल्जिमों को हिरासत में लिया जा चुका है। समस्त आरोपियों से विस्तृत एवं गहन पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। नोट:- मुल्जिमानों द्वारा अपहण की योजना की सफलता के लिये पूर्व मे सालासर बालाजी मंदिर में जाकर पजूा अर्चना की थी । !!! 
  • Powered by / Sponsored by :

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत 04 महिला सहित 14 आरोपितों को किया गिरफ्तार एवं 02 महिला आरोपित फरार

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही.....

बाड़मेर जिले की थाना गुड़ामालानी पुलिस की कार्रवाई, 12 साल से फरार अपराधी को पंजाब से किया गिरफ्तार

जयपुर/बाड़मेर, 02 अप्रैल। बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी थाना पुलिस की टीम ने शराब तस्करी के मामले में 12 साल से फरार उद्घोषित अपराधी इंद्रजीत.....

झालावाड़ जिले में रात के समय वाहनों का पीछा कर जिंस चुराने वाले गिरोह का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर/झालावाड़, 02 अप्रैल। जिले की बकानी थाना पुलिस की टीम ने रात के समय रोड से गुजर रहे वाहनों का पीछा कर ब्रेकर या घाटी पर धीमें होने के.....

नाकाबंदी में कार सवार तीन व्यक्तियों से 40 लाख रुपए कीमत के 545 ग्राम अवैध सोने के बिस्किट व 65000 नगद बरामद

जयपुर/उदयपुर, 02 अप्रैल। उदयपुर जिले की थाना खेरवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई कर अहमदाबाद से आ रही एक कार में सवार तीन जनों.....

हिस्ट्रीशीटर के घर से 46.20 लाख रुपए कीमत की कोडिन ड्रग एवं इंदौर सांसद के साले की फॉर्च्यूनर बरामद

जयपुर/जालौर, 02 अप्रैल। जालौर जिले की भीनमाल थाना पुलिस की टीम ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के पुनासा निवासी मानाराम.....

दौसा जिले में थाना बैजूपाड़ा की कार्रवाई, राहगीर को अगवा कर लूट के दो इनामी आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

जयपुर/दौसा, 01 अप्रैल। दौसा जिले की बैजूपाड़ा थाना पुलिस की टीम ने लूट के मामले में आठ महीनों से वांछित 3-3 हजार के इनामी दो बदमाशों को बापर्दा.....

एसी की आड़ में कंटेनर में अवैध शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, विभिन्न ब्रांड के 232 कार्टून बरामद

जयपुर/उदयपुर, 01 अप्रैल। उदयपुर जिले की गोवर्धनविलास थाना पुलिस की टीम ने सोमवार को अवैध शराब से लोड कंटेनर जब्त कर आरोपी तस्कर नवीन पुत्र.....

नागौर जिले में 7 करोड रुपए कीमत का 4622 किलो अवैध डोडा चूरा सहित ट्रक व एस्कॉर्ट कर रही कार जब्त

जयपुर/नागौर, 01 अप्रैल। नागौर जिले की श्रीबालाजी थाना पुलिस की टीम ने सोमवार को नाकाबंदी में एक ट्रक से करीब 7 करोड़ रुपए कीमत का 4622 किलो 250.....

img

अवैध खनन के विरुद्ध बारां पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुल 14 गिरफ्तार, जब्त वाहनों की कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है

जयपुर/बारां, 31 मार्च। बारां में परवन नदी में अवैध खनन की सूचना पर जिला पुलिस द्वारा गोपनीय तरीके से पांच स्थानों पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई.....

ऑपरेशन मरू वज्र प्रहार : दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के दो ट्रैक्टर व 6 मोटरसाइकिल की जब्त

जयपुर/जैसलमेर, 31 मार्च। ऑपरेशन वज्रप्रहार के अंतर्गत जैसलमेर जिले की सांकड़ा थाना पुलिस की टीम ने डीसीआरबी के सहयोग से बड़ी कार्रवाई कर.....

बर्तनों के स्क्रैप की आड़ में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करते एक गिरफ्तार

जयपुर/भीलवाडा, 31 मार्च। भीलवाड़ा जिले की पुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर रविवार को एक ट्रक कंटेनर.....

जयपुर द्वारा ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स एवं अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस थाना झोटवाड़ा, शिवदासपुरा एवं श्याम नगर में लगातार कार्यवाही

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे.....

img

लोकसभा चुनाव—2024 : पुलिस मुख्यालय में राजस्थान और गुजरात के डीजीपी के बीच द्विपक्षीय बैठक

जयपुर, 30 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव की में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान की तैयारियों के सम्बंध में शनिवार को जयपुर में पुलिस.....

भीलवाड़ा जिले में हमीरगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई, मध्य प्रदेश से अवैध हथियार सप्लाई करने आया तस्कर गिरफ्तार

जयपुर/भीलवाड़ा 29 मार्च। जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार शाम नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार आरोपी बंटी मीणा पुत्र विष्णु.....

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही, 03 महिला शराब तस्कर सहित 09 आरोपितगणों को गिरफ्तार किया

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में लोक सभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुये आचार संहिता लगने के बाद अवैध ड्रग्स, शराब.....

जयपुर पुलिस की बडी कार्यवाही, विदेशी पर्यटकों (जापानी) के साथ धोखाधडी (डब्बेबाजी) करने वाली गैंग का पर्दापाश

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि जयपुर शहर में विदेशी पर्यटकों के साथ धोखाधडी की सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर धोखाधडी करने वाले.....

दौसा जिले की स्पेशल टीम ने पकड़ा 10 हजार रूपए का इनामी बदमाश

जयपुर/दौसा, 28 मार्च। जयपुर के बजाज नगर थाने में कार्यरत कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या के मामले में जिले की स्पेशल टीम ने 3 साल से फरार चल.....

राजसमंद में थाना देलवाड़ा व एफएसटी की कार्रवाई, वीडियो कोच स्लीपर बस में सवार व्यक्ति से 71.80 लाख रुपये नकद बरामद

जयपुर/राजसमन्द, 28 मार्च। राजसमंद जिले की थाना देलवाड़ा व एफएसटी ने टोल नाका पर नाकाबंदी में वीडियो कोच बस में सवार एक व्यक्ति से 71.80 लाख रुपए.....