अपहरण कर हाईप्रोफाईल फिरोती की वारदात का 12 घंटे में खुलासा 

अपहरण कर हाईप्रोफाईल फिरोती की वारदात का 12 घंटे में खुलासा 

    

  जयपुर दिनांक:- 12.03.2020:- जयपुर पुलिस आयुक्त श्री आनन्द श्रीवास्तव, आईपीएस ने बताया कि कल दिनांक 11.03.2020 को परिवादी श्री रवि चौपड़ा निवासी 805, युनीक सांघी अपार्टमेटं, महावीर नगर जयपुर के पिता श्री प्रकाश चौपड़ा का अपहरण होने व 5 करोड रूपये की फिरोती मांगने की हाईप्राफेाईल वारदात का सचूना प्राप्त होने के महज 12 घंटे के अन्दर खुलासा कर अपहर्ता को सकुशल चंगुल से मुक्त कराने व आरोपियों को पकडने में पुलिस थाना बजाज नगर व सीआईयू टीम आयुक्तालय जयपुर ने सफलता अर्जित की है।  घटना का विवरण:- दिनांक 11.03.2020 को परिवादी श्री रवि चौपड़ा निवासी 805, युनीक सांघी अपार्टमेटं, महावीर नगर जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि  हमारे पुराने मकान नम्बर 122, मुक्तानन्द नगर जयपुर में विक्रम गुर्जर उर्फ विक्की निवासी लाडनू नागौर द्वारा गत 2 साल से पी.जी. होस्टल का संचालन किया जा है। जिसने आज दिनांक 11.03.2020 को समय करीब 01.15पीएम पर फोन करके मेरे पिताजी को पी.जी. पर बुलाया था। उसके बाद मेरे पिताजी घर वापस नहीं आये। सांय को करीब 6.30पीएम पर मेरी माताजी के फोन पर मेरे पिताजी के मोबाईल नम्बर से ही अज्ञात व्यक्ति का फोन आया व मेरे पिताजी का अपहरण करने व छोडने के लिये 5 करोड रूपये फिराती के मांगे। पुलिस को बताने एवं फिरोती नहीं देने पर मेरे पिताजी को जिन्दा गाढने की धमकी दी। आदि रिपोर्ट पर अभियोग सख्ंया 144/2020 धारा 363,364क,365 भादंसं में दर्ज किया जाकर श्री मानवेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी थाना बजाज नगर जयपुर द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया । प्राप्त निर्देश एवं टीम गठन : -  प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्री अशोक गुप्ता, आईपीएस, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व डॉ. राहुल जैन, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशानुसार श्री मनोज चौधरी, अति. पुलिस उपायुकत जयपुर पर्वू व श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, एसीपी, मालवीय नगर जयपुर पर्वू तत्काल उपस्थित थाना आये। जिनके सूपरविजन में श्री मानवेन्द्र सिंह, पु.नि. थानाधिकारी थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में श्री प्रकाश राम उनि, श्री सुनील गोदारा उनि, श्री रामवतार सउनि, श्री अमर सिंह हैडकानि., कानि. श्री महेश कुमार 7822, श्री सुमनेश कानि. 9385, श्री हनुमान कानि., श्री विनोद कुमार कानि. 7825 व स्पेशल टीम कानि. श्री सुभाष 9395, श्री धर्मेन्द्र कुमार 9109 की एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये घटनास्थल, उसके आसपास व परिजनो से तत्काल सम्पर्क करते हुये घटना के सबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्यों का सकंलन किया गया। एफआईआर में अंकित तथा परिजनों से प्राप्त सचूना अनुसार श्री प्रकाश चौपड़ा का पीजी संचालन विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर के बुलाने पर पी.जी. पर आना व उसके बाद वापस नहीं जाना सामने आया। जिस पर टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये सर्वप्रथक पी.जी. संचालक विक्रम सिंह उर्फ विक्की गुर्जर को तलाष कर पकडा गया। जिससे पछूताछ करने पर सर्वप्रथम में उक्त वारदात के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की, परन्तु उसके कथनों में बार बार विरोधाभास आने पर कठोरता से पूछताछ की गई तो उक्त वारदात को अपने पीजी संचालन साथी एवं मौसेरा भाई राकेश गुर्जर निवासी नेछवा सीकर व अपने मित्र हरीश सिंह उर्फ हर्ष राजपूत निवासी सुजानगढ सीकर के साथ एक माह पूर्व में सुनियोजित योजना के तहत रूपये हडपने के लिये पीजी मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा का अपहरण करना स्वीकार किया। जिससे पछूताछ पर निम्न तथ्य सामने आये ।  तरीका वारदात:- विक्रम सिंह उर्फ विक्की गुर्जर पुत्र श्री महावीर प्रसाद गुर्जर मूल रूप से लाडनूं सीकर का रहने वाला है। जो जयपुर में अपने मौसेरे भाई राकेश गुर्जर उर्फ रॉकी निवासी नेछवा सीकर के साथ मकान नम्बर 122, मुक्तानन्दनगर, गोपालपुरा बाईपास जयपुर पर पीजी का संचालन कर रहा है। इसी दौरान पीजी मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा एक धनाड्य व्यक्ति होने के बारे में जानकारी हुई तो विक्रम गुर्जर व राकेश गुर्जर ने उनके मित्र हरीश सिंह उर्फ हर्ष राजपूत निवासी सुजानगढ के साथ मिलकर पीजी मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा के अपरहण की साजिस रचकर दिनांक 04.03.2020 को हरीश को जयपुर बुलाकर दिनांक 05.03.2020 को पीजी व श्री प्रकाश चौपड़ा के सांघी अपार्टमेंट स्थित घर की रैकी करवाई तथा योजना अनुसार मैने पीजी की चाबी लेने के लिये मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा को फोन करके बुलाया व विक्रम चाय लाने की कहकर चला गया। पीजी पर पहले से मौजूद हरीश व राकेश ने योजना अनुसार श्री प्रकाश चौपड़ा को पकडकर हाथ बांध दिए तथा मूहं व आंखो पर टेप लगाकर कट्ट में बांधकर गाडी में डाल दिया। घटना में काम में लिये गये सामान कट्टा, रस्सी व टेप विक्रम के द्वारा ही लाडनूस खरीदे गये थे। गाडी मालिक श्री राकेश सैनी को इनकी योजना की जानकारी नहीं हो इसलिये  उसको मानसरोवर स्थिति होटल मे कमरा दिलाकर रूकवा दिया था । तीनों श्री प्रकाश चौपड़ा का अपहरण करके उसको लेकर शिवदासपुरा की तरफ सूनसान जगह में ले गये। जहां उन्होने श्री प्रकाश चौपड़ा के फोन से उसके घर पर 5 करोड की फिरोती देने के लिये कहा । उसके परिजनो द्वारा पुलिस को सचूना देने की संभावना व पकड़े जाने के डर से विक्रम वहां से वापस पीजी पर आ गया ताकि परिजनों को विक्रम का वारदात में शामिल होने का शक ना हो तथा हरीश व राकेश श्री प्रकाश चौपडा को गाडी से सीकर की तरफ ले गये । आदि सचूना पर आरोपीगणो के मोबाईल नम्बर व नाम पते प्राप्त होने पर तकनीकी सहायता ली गई | श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर के निर्देशा नुसार श्री विमल नेहरा, अति. पुलिस उपायुक्त, आयुक्तालय जयपुर, श्री सुरेन्द्र सिंह, एसीपी, श्री महेंद्र यादव उप निरीक्षक एवं श्री शिवकुमार भारद्वाज, थानाधिकारी बस्सी तथा श्री रमेश मीणा थानाधिकारी तुंगा, श्री सुनील गोदारा, उनि थाना बजाज नगर के नेतृत्व में कुल आठ टीमें गठित की जाकर संभावित स्थानों पर तलाश हेतु जयपुर, सीकर, सुजानगढ व सरदारशहर के लिये टीमों को रवाना किया गया । समस्त टीमों द्वारा आपसी सामन्जस्य रखते हुये तकनिकी सहयोग व आसचूना के आधार पर राकेश गुर्जर के गांव के पास नेछवा सीकर में जंगल में सुनशान जगह पर दबिश देकर अपहर्ता श्री प्रकाश चौपड़ा को चंगुल से छुडाया, जिसकों कटटे में हाथपैर बांधकर पटकर रखा था। इस प्रकार टीमों दबिश देकर तीनों व्यक्तियों विक्रम सिंह उर्फ विक्की गुर्जर, राकेश उर्फ रॉकी गुर्जर व हरीश सिंह उर्फ हर्ष राजपूत को पकडने में सफलता अर्जित की गई । प्रकरण मे तीनो मुल्जिमों को हिरासत में लिया जा चुका है। समस्त आरोपियों से विस्तृत एवं गहन पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। नोट:- मुल्जिमानों द्वारा अपहण की योजना की सफलता के लिये पूर्व मे सालासर बालाजी मंदिर में जाकर पजूा अर्चना की थी । !!! 
  • Powered by / Sponsored by :

जिला जयपुर उत्तर का 2500/-रूपये का शातीर ईनामी अपराधी शेरसिह जाटव गिरफ्तार, 03 साल से चल रहा था फरार

श्रीमती ऋचा तोमर कार्यवाहक पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया की जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2015 मे फर्जी अभ्यर्थियो द्वारा आवेदन पत्र मे.....

पुलिस थाना नाहरगढ रोड जयपुर उतर पर शातिर वाहन चोर सियाराम मीणा व मेघराज उर्फ मेघराम गिरफ्तार कब्जे से बाइक बरामद

श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर डॉ.ऋचा तोमर आईपीएस ने बताया कि पुलिस थाना नाहरगढ रोड जयपुर उतर पर मु0न0 99/2021 धारा 379 भा0द0स0 मे प्रकरण हाजा.....

सी.एस.टी. पुलिस आयुक्तालय जयपुर की द्वारा ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही, 55 किलोग्राम गांजे के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 10 जुलाई। पुलिस आयुक्त, जयपुर श्री आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि आपरेशन क्लीन स्वीप में कार्यवाही के अन्तर्गत जयपुर शहर में नशीले.....

img

7 साल से फरार स्टैण्डिंग वारंटी हितेश उर्फ हेतसिंह खर्रा गिरफतार

श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, अपराध शाखा जयपुर, राजस्थान द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ़्तारी हेतु दिनांक 05.07.2021 से दिनांक 31.07.2021.....

2 साल से फरार स्थाई वारंटी राजू सैनी गिरफ्तार

दिनांक 10.07.2021 श्री प्रदीप मोहन शर्मा पुलिस उपायुक्त, जयपुर पश्चिम ने बताया कि आयुक्तालय जयपुर द्वारा वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये.....

पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर की कार्यवाही, हत्या का आरोपी फहीम खान उर्फ नदीम उर्फ रामजाने गिरफ्तार

घटना का विवरण : - कार्यवाहक पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती ऋचा तोमर आई.पी. एस. ने बताया ने दिनांक 07-07-2021को परिवादिया श्रीमती अंजुम ने पुलिस.....

पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर, जयपुर पूर्व की कार्यवाही, एक वांछित स्थाई वारंटी गिरफतार

पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित अपराधियों की गिरफतारी/निस्तारण की कार्यवाही के तहत श्री प्रहलाद सिंह.....

पुलिस थाना ज्योति नगर,जयपुर दक्षिण की कार्यवाही, एक वांछित स्थाई वारंटी गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी/निस्तारण की कार्यवाही के तहत श्री हरेन्द्र महावर.....

जूते पर थूक डालकर चटवाने वाले एक साल से फरार दुसरे मुलजिम को भी किया गिरफतार

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री प्रहलाद कृष्णिया आईपीएस ने बताया कि बस्सी थाना क्षेत्र में एक साल पूर्व मुलजिमानों के द्वारा परिवादी.....

देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतुस बरामद, एक मुलजिम गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक नागौर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार अवैध हथियारों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक.....

ग्राम कुम्पङास मे हरसुख राम अपहरण के 04 आरोपी गिरफ्तार

दिनाक 06.07.2021 को ग्राम कुम्पङास मे हरसुख राम का अपहरण हो गया है आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना गोटन पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ.....

पुलिस थाना मकराना :- पोक्सो एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 22.03.2021 को पुलिस थाना मकराना पर एक नाबालिग लडकी को भगाकर ले जाने का दर्ज प्रकरण करीब चार माह से फरार आरोपी अनिल मेघवाल पुत्र मेवाराम.....

img

अवैध जुआ सटटे के खिलाफ कार्यवाही कर नागौर शहर में विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर 06 जुआरीयों को गिरफ्तार किया

जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर/वृताधिकारी नागौर के पर्यवेक्षण में श्रीबृजेन्द्र.....

सालो से फरार 2 स्टैण्डिंग वारंटी गिरफतार

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, अपराध शाखा जयपुर, राजस्थान द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफतारी हेतु दिनांक 05.07.2021 से दिनांक 31.07.2021 तक चलाए.....

img

पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर, जयपुर पूर्व की कार्यवाही, एक वांछित स्थाई वारंटी गिरफतार

पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित अपराधियों की गिरफतारी/निस्तारण की कार्यवाही के तहत श्री प्रहलाद सिंह.....

सी.एस.टी. पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा ईनामी भगौडे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जयपुर, 8 जुलाई। पुलिस आयुक्त, जयपुर श्री आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु श्री अजयपाल लाम्बा, अति पुलिस आयुक्त,.....

जामताड़ा के साईबर ठग को किया गिरफ्तार

जयपुर, 8 जुलाई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) जयपुर श्री अजयपाल लाम्बा ने बताया कि पुलिस थाना स्पेशल ऑफेंसेज एण्ड साईबर क्राईम, आयुक्तालय,.....

तलवार व दो एयरगन लेकर घूम रहा व्यक्ति गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक नागौर श्री अभीजीत सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर व वृताधिकारी जायल के सुरपविजन में आज दिनांक.....