गोवंश तस्करी करते पांच तस्कर गिरफ्तार, 5 पिकअप से 20 गोवंश को कराया मुक्त

गोवंश तस्करी करते पांच तस्कर गिरफ्तार, 5 पिकअप से 20 गोवंश को कराया मुक्त

उदयपुर 5 मई। टीडी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गौ रक्षक सदस्यों के सहयोग से 5 पिकअप गाड़ियों से कुल 20 गोवंश मुक्त कराएं है। जिन्हें शिव शंकर गौशाला समिति लकड़वास को सौंपा गया। साथ ही गौ तस्करी कर रहे पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि थानाधिकारी टीडी गोपाल कृष्ण परमार मय टीम द्वारा उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान 5 पिकअप में सवार तस्कर गोवंश लेकर आते दिखाई दिए। जिनके पीछे गौ रक्षक टीम के सदस्य थे। नाकाबंदी में लगी पुलिस टीम ने पांचों पिकअप को रुकवाया और तलाशी ली तो उसने कुल 20 बेल भरे हुए थे।
पिकअप में सवार किसी भी व्यक्ति के पास गोवंश से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिले। इस पर राजस्थान पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी प्रकाश पुत्र चतरा लाल व बाबूलाल पुत्र मेवा लाल निवासी रेलमगरा राजसमंद, लक्ष्मण पुत्र दुर्गा निवासी बिछीवाड़ा जिला डूंगरपुर तथा कालू बंजारा पुत्र अंबालाल एवं भेरूलाल पुत्र भवाना निवासी राणाकुड़ी वल्लभनगर उदयपुर को गिरफ्तार किया गया।
  • Powered by / Sponsored by :