नागौर जिले में थाना खींवसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ अफीम की खरीद फरोख्त करते तीन आरोपी गिरफ्तार

नागौर जिले में थाना खींवसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ अफीम की खरीद फरोख्त करते तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर/नागौर 17 अप्रैल। जिले की खींवसर थाना पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की खरीद फरोख्त कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 18 लाख रुपए कीमत की 3 किलो 540 ग्राम अफीम एवं 2.50 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि मंगलवार को थानाधिकारी खींवसर मुकेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि जोधपुर निवासी जियाराम बिश्नोई का लालावास इलाके में मकान बन रहा है। जहां आज अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त की जाएगी। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व सीओ नारायण कुमार बाजिया के सुपरविजन एवं एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
सूचना पर पुलिस ने तुरंत आरोपी जियाराम विश्नोई के थाना क्षेत्र में बन रहे मकान में दबिश दी। जहां अवैध मादक पदार्थ अफीम की खरीद फरोख्त की जा रही थी। पुलिस ने अफीम बेच रहे आरोपी जियाराम बिश्नोई पुत्र भाकर राम (44) निवासी थाना ओसियां जिला जोधपुर ग्रामीण के पास से 3 किलो 540 ग्राम अफीम एवं अफीम खरीदने आए जसवीर रामदासिया पुत्र सतपाल सिंह (27) एवं महेश कुमार जाट पुत्र जय सिंह (42) निवासी थाना रावला जिला अनूपगढ़ के पास से 2.50 लाख रुपए नगद बरामद किए।
  • Powered by / Sponsored by :