नशे का सौदागर पुलिस के गिरफ्त में : 35 ग्राम स्मैक व बिकी रकम 17 हजार समेत तस्कर गिरफ्तार

नशे का सौदागर पुलिस के गिरफ्त में : 35 ग्राम स्मैक व बिकी रकम 17 हजार समेत तस्कर गिरफ्तार

करौली 14 फरवरी। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान 'ऑपरेशन फ़्लैश आउट के तहत थाना नई मण्डी हिण्डौन पुलिस द्वारा तस्कर प्रवीन सोलंकी उर्फ पिन्टू जाट पुत्र रामदयाल (35) निवासी महू इब्राहिमपुर थाना नई मण्डी हिण्डौनसिटी को 35 ग्राम 10 मिलीग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। इसके अलावा मुल्जिम के कब्जे से एक एन्डरॉईड मोबाईल तथा बिक्री रकम 17530 रूपये जप्त किये है।
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि सोमवार को थानाधिकारी बृजेन्द्रसिह मय जाब्ता द्वारा हार महूं से स्मैक तस्कर प्रवीन सोलंकी उर्फ पिन्टू को स्मैक तस्करी करते धर धबोचा। इससे कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गई तो 25 ग्राम स्मैक रवि मीनानिवासी औंड थाना सलेमपुर जिला दौसा एवं 25 ग्राम स्मैक बन्टी गुर्जर निवासी भूरीकापुरा बेडा वनकी से खरीदना तथा उसमें से कुछ स्मैक बेचकर 17530 रूपये कमाना बताया है।
रवि मीना, बन्टी गुर्जर के खिलाफ स्मैक के कई मुकदमे दर्ज हो गये है। इस कारण से ये दोनों पुलिस से बचने के लिये छिपते फिर रहे हैं और इन दोनों की स्मैक को कस्बा हिण्डौनसिटी में सप्लाई करना बताया है।
  • Powered by / Sponsored by :