माननीय उच्च न्यायालय के आदेश सुओमोटो के तहत सड़क सीमा से हटाए अवैध अतिक्रमण

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश सुओमोटो के तहत सड़क सीमा से हटाए अवैध अतिक्रमण

जयपुर, 17 सितम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को प्रभावी कार्रवाई करते हुए जोन-12 में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश सुओमोटो के तहत आवासीय कॉलोनी की सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमणमुक्त करवाया गया ।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय डी.बी. सिविल रीट पिटीशन नं. 7688/2019 सुओमोटो के तहत् माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशो के क्रम में प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 17.09.2021 को जोन-12 के क्षेत्राधिकार ग्राम खोरा बिसल, पद्म विहार कॉलोनी में मकानो के आगे रोड़ सीमा में करीब 44 स्थानो पर अतिक्रमण कर बनाये गये 24 चबूतरे व 20 स्थानो पर लॉन हेतु लगाये गये लोहे के एंगल, जालियां/दीवारो से निर्मित एनक्लोजर, इत्यादी अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जोन-12 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया ।
उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 13, पीआरएन (नॉर्थ) व स्थानीय पुलिस थाना करधनी का जाप्ता, तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई ।

जेडीए द्वारा सूओमोटो प्रकरण में मई 2019 से अब तक कुल 234 कॉलोनियो/मुख्य रोड, से 5154 अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया । जिसमें 13 पार्को एवं 20 सुविधा क्षेत्र एव मुख्य-8 रोड बाईस गौदाम पुलियां से हवा सड़क होते हुये, मुख्य अजमेर रोड 200 फीट बाईपास चौराहे तक करीब 5 किमी. सडक के दोनो तरफ, रंगोली गार्डन तक महाराणा प्रताप मार्ग 60 फीट सेक्टर रोड करीब 2 किमी. तक, मुख्य सीकर रोड करीब 6 किमी. तक चौमू पुलिया सर्किल से 14 नम्बर रोड एक्सप्रेस हाईवे तक सडक के दोनो तरफ, मुख्य रोड राममंदिर सर्किल 22 गोदाम पुलियां से करीब 5 कि.मी. गोपालपुरा बाईपास तक, मुख्य रोड महारानी गार्डन रोड से वन्दे मातरम रोड तक, माग्यावास रोड, मुख्य रोड अक्षय पात्र से गोनेर रोड निलयकुन्ज योजना तक, मुख्य रोड बिन्दाणी चौराहे से चोखी ढाणी तक सड़क के दोनो तरफ ।, महेश नगर में 80 फीट मुख्य रोड़ से बैराठी नगर कॉलेनी से सैन कॉलोनी प्रथम के मध्य से लेकर महावीर नगर विस्तार कॉलोनी तक 03 किलोमीटर तक अवैध मुख्य रोड सीमा के अतिक्रमणों को सामूहिक अभियान द्वारा हटाये जाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है ।

जेडीए द्वारा प्रत्येक जोन स्तर पर तहसीलदार, सहायक नगर नियोजक, प्रवर्तन अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया गया है । जिनके द्वारा कॉलोनियों में सड़क, पार्क, सुविधा क्षेत्र व सार्वजनिक भूमियों के अतिक्रमणों को चिन्हित कर संबंधित कॉलोनी में मुनादी कर इस संबंध में संबंधित को सूचनार्थ नोटिस देते है; ताकि संबंधित अपने स्तर पर रोड़ सीमा के अतिक्रमण हटा ले; पारदर्शी ढंग रेम्प को छोडकर रोड़ सीमा के अतिक्रमणों को हटवाया जा रहा है; इससे लोगों को कॉफी राहत मिली है । कॉफी विकास समितियॉ स्वतः ही अपनी कॉलोनी के अतिक्रमण हटवाने हेतु आगे आ रहे हैं ।
  • Powered by / Sponsored by :