ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, खाता धारक सहित तीन व्यक्ति गिरफतार

ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, खाता धारक सहित तीन व्यक्ति गिरफतार

पुलिस उपायुक्त, (दक्षिण), जयपुर दिगंत आनन्द आई0पी0एस0 ने बताया कि पुलिस थाना मानसरोवर, जयपुर दक्षिण पर दिनांक 15.04.2024 को परिवादी नितिन कुमार शर्मा की साईबर क्राईम पोर्टल (1930) की शिकायत संख्या 32704240022838 राशि 38,5000 रूपये एवं शिकायत संख्या 32704240022839 राशि 90,000 रूपये की फ्रोड के संबंध में ऑनलाईन प्राप्त हुई जिस पर बाद जॉच मुकदमा नम्बर 338/2024 धारा 420,406,120बी आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
वर्तमान में ऑनलाईन ठगी के प्रकरणों में काफी बढोतरी हो रही है, इसलिये ऑनलाईन ठगी की घटनाओं में कमी/रोकथाम करने हेतु प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पारस जैन अति0 पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन में संजय शर्मा आर.पी.एस. एसीपी मानसरोवर के सुपरविजन में राजेन्द्र गोदारा पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना मानसरेवर को उक्त प्रकरण में गम्भीरतापूर्वक अनुसंधान कर मुल्जिमान की गिरफ्तारी करने के लिये निर्देशित किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयास:-
घटना की गम्भीरता को देखते हुये थानाधिकारी पुलिस थाना मानसरोवर राजेन्द्र गोदारा पु0नि0 के नेतृत्व में तकनीकी ज्ञान रखने वाले चुनिन्दा पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया। चूँकि परिवादी से आरोपीयों द्वारा ठगी कर विभिन्न बैंक खातां में करीबन 475000 रूपये ट्रॉसफर करवा लिये जिसके संबंध में परिवादी के बैंक खाते व अन्य बैंक खाते जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए है, की चैन बनाकर बैक स्टेटमेन्ट प्राप्त किया गया। प्राप्त रिकार्ड का विशलेषण किया गया तथा अनुसंधान के पश्चात ठगी करने वाले गिरोह को बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाले सौरभ, पारस व खाता धारक मेवाराम उर्फ वरूण को बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया है। पुलिस द्वारा फ्रोड टीम के अन्य साथियां व मास्टर माईन्ड पामुल भुलर निवासी हनुमानगढ के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
तरीका वारदातः- ठगी करने वाली गैंग टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को पहले छोटे-छोटे टास्क देते है तथा छोटे टास्क पुरा करने के उपरान्त टास्क को पैड (रूपयो वाला) बना देते है तथा टेलीग्राम के माध्यम से ही ऑनलाईन ट्रेड़िग का अकाउन्ट खोल देते है। टास्क में जीतने वाली राशि व्यक्ति के ऑनलाईन अकाउन्ट में जुड जाती है। धीरे-धीरे उस टास्क को इतना बढा देते है कि टास्क पुरा करने वाला व्यक्ति लोभ में आकर अपने खाते से बताये अनुसार स्कैनर के माध्यम से साईबर ठगां को बताये खातों में रूपये ट्रान्सफर कर देता है। टास्क पुरा करने के बाद जब व्यक्ति अपने ऑनलाईन ट्रेड़िग अकाउन्ट से रूपये विड्रो करने की कोशिश करता है तो वह रूपये विड्रो नहीं कर सकता तथा साईबर ठगों द्वारा सुविधा खत्म कर दी जाती है। साईबर ठग रूपये ट्रान्सफर होने के बाद उन रूपयो को आगे कई खातों में ट्रान्सफर कर देते है। साईबर ठगों की गैंग पूर्व से ही खाता धारकों को हायर कर बैकों में मौजूद रहती है, जो रूपये आते ही खाताधारको से नकद निकलवा लेते है तथा खाता धारको को समझौता अनुसार कमीशन देकर बाकी के रूपये लेकर मौके से फरार हो जाते है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. मेवाराम उर्फ वरूण पुत्र महेन्द्र सिंह जाति माली उम्र 24 साल निवासी गांव गारू तहसील व थाना कठुमर जिला अलवर हाल राधा रानी गर्ल्स पीसी संचालक, मंगल विहार थाना मानसरोवर जयपुर (खाता धारक)
2. सौरभ पुत्र श्योप्रकाश जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गाव रूपनगर थाना कुईखेडा जिला फाल्जिका, पंजाब हाल किरायेदार डब्लू-1, एरोस्पेश रेजीडेन्सी, सिद्वार्थ नगर, सांगानेर जयपुर।
3. पारस पुत्र सुरेन्द्र कुमार जाति जाट उम्र 23 साल निवासी गाव रूपनगर थाना कुईखेडा जिला फाल्जिका, पंजाब हाल किरायेदार डब्लू-1, एरोस्पेश रेजीडेन्सी, सिद्वार्थ नगर, सांगानेर जयपुर।
पुलिस टीम :- राजेन्द्र गोदारा पु0नि0 थानाधिकारी मानसरोवर, अशोक कुमार हैड कानि0 511, दिनेश कुमार कानि0 7673, नरेश कुमार कानि0 7775, सुन्दर यादव कानि0 9829, कमलकान्त कानि0 4015
विशेष भुमिका :-वारदात को ट्रेस करने में कानि0 दिनेश 7673 व सुन्दर 9829 की विशेष भुमिका रही है
  • Powered by / Sponsored by :