अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट चुरा की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार . . .

अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट चुरा की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार . . .

जयपुर, 25 दिसम्बर।। पुलिस उपायुक्त, अपराध परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु सुलेश चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन व चिरंजीलाल मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में C.S.T आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया।
सीएसटी की एक ईकाई खलील अहमद, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गयी। जिस पर गठित सीएसटी टीम के सदस्य कानि. अजय कुमार को मुखबिर खास से प्राप्त सूचनाओं पर पुलिस थाना प्रागपुरा जिला जयपुर ग्रामीण की टीम के साथ कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट चुरा तस्कर सतीश पुत्र गिरधारीलाल को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की गयी। गिरफ्तार आरोपित् के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट चुरा 78 किलो 800 ग्राम बरामद कर जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना प्रागपुरा जिला जयपुर ग्रामीण में प्रकरण संख्या 707/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि. अजय कुमार की अहम भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपितगणों से पूछताछ में निम्न तथ्यों का खुलासा हुआ है :-
1. गिरफ्तार आरोपित सतीश पुत्र गिरधारीलाल निवासी प्रागपुरा जयपुर ग्रामीण का मूल निवासी है। आरोपित सतीश पुत्र गिरधारीलाल ने पूछताछ मे बताया कि मै व मेरे अन्य साथी मनोज कुमार व सुरेश धनकड़ मादक पदार्थ डोडा पोस्ट चुरा चितौड़गढ से 1500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदकर लाना और 3500 रुपये प्रति किलों के हिसाब से सप्लायरों को बेचान करना बताया।
2. गिरफ्तार आरोपित सतीश पुत्र गिरधारीलाल के साथी सदस्य मनोज कुमार व सुरेश धनकड़ मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है।
3. गिरफ्तार आरोपित् से मादक पदार्थ डोडा पोस्ट चुरा के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पुलिस थाना विराटनगर जिला जयपुर ग्रामीण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपित के नाम पते :-
1. सतीश पुत्र गिरधारीलाल जाति कुमावत उम्र 31 साल निवासी ढाणी फतेहसिहंवाली तन वीरतेजाजी नगर थाना प्रागपुरा जिला जयपुर ग्रामीण
सीएसटी के सदस्य :- खलील अहमद पुलिस निरीक्षक, दीपक स.उ.नि., सर्वश्री कानि. गिरधारी लाल, विकाश, अजय कुमार, महेन्द्र कुमार, ललित कुमार, रविशंकर, कानि. चालक सतीश कुमार।
थाना प्रागपुरा टीम :- थानाधिकारी किरन सिंह उप निरीक्षक, सर्वश्री हैड.कानि. सायरमल, हैड.कानि. सुरेन्द्र, कानि. धर्मेन्द्र, सीताराम, महेश, चालक कानि. सुरेन्द्र।
  • Powered by / Sponsored by :