रावतसर पुलिस ने अनाज चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 25 क्विंटल सरसों जब्त

रावतसर पुलिस ने अनाज चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 25 क्विंटल सरसों जब्त

हनुमानगढ़ 1 मई। थाना रावतसर पुलिस ने अनाज चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी में प्रयुक्त तीन गाड़ियां एवं चोरी की गई 25 क्विंटल सरसों जब्त की गई है।
हनुमानगढ़ एसपी ने बताया कि वार्ड नंबर 19 रावतसर निवासी अनाज व्यापारी श्यामलाल ने 27 अप्रैल की रात दुकान से सरसों चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसका अनुसंधान एएसआई ओमप्रकाश द्वारा किया जा रहा था। इसी प्रकार चक 4 डीडब्ल्यूएम निवासी दीपक कुमार ने भी 27 अप्रैल की रात दुकान से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरसों चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसका अनुसंधान एसआई हरबस लाल द्वारा किया जा रहा था।
दोनों मामलों के खुलासे के लिए थानाधिकारी रावतसर नरेश गेरा के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी हरबंस लाल व ओम प्रकाश सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज का विश्लेषण किया और मुखबिरों को सक्रिय किया। साथ ही आमजन का भी सहयोग लिया। आसूचना पर सन्दिग्ध सात जनों को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उन्होंने दोनों घटना करना स्वीकार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर 2 पिकअप व एक टाटा एस एवं चोरी की 25 क्विंटल सरसों बरामद की गई।
दोनों मामलों में कमलेश बावरी पुत्र मुंशीराम (23) निवासी वार्ड नंबर 3 साहवा चूर, दीपक बावरी पुत्र पाल सिंह (22), सुमेर सिंह बावरी पुत्र राजेंद्र सिंह (30) एवं कृष्ण सिंह बावरी पुत्र अजीत सिंह (30) निवासी भट्टू जिला फतेहाबाद, उदय सिंह बावरी पुत्र पूर्ण सिंह (40) निवासी वार्ड नंबर 17 रावतसर, जगसीर सिंह बावरी पुत्र चंद्रभान (23) निवासी दानेवाला जिला मुक्तसर पंजाब एवं करतार सिंह बावरी पुत्र अमर चंद्र (48) निवासी मंडी आदमपुर पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार सभी आरोपी आले दर्जे के अनाज चोर है। इन्होंने पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में कई चोरियां करना स्वीकार किया है। चोरी की घटनाओं में शामिल अन्य मुलाजिमों की गिरफ्तारी के लिए टीम हरियाणा व पंजाब भिजवाई गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों से कस्बा रावतसर में हुई अन्य चोरियों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
  • Powered by / Sponsored by :