दुपाहिया वाहन चोर सरगना आनंद सिंह सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार

दुपाहिया वाहन चोर सरगना आनंद सिंह सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 23 अगस्त। पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर शहर में वाहन चोरी करने वालों के विरूद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु सीएसटी की गठित टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध आसूचना संकलन कर पुलिस थाना मानसरोवर एवं मुहाना, जिला जयपुर (दक्षिण) के साथ अलग-अलग कार्यवाही करते हुये दुपाहिया वाहन चोरी के सरगना व सदस्यों सहित कुल 04 आरोपी 1. आनंद सिंह शेखावत पुत्र श्री महेन्द्र सिंह 2. रणवीर सिंह पुत्र श्री भंवर सिंह 3. हंसराज गोस्वामी पुत्र श्री बंशीपुरी 4. दिनेश कुमार पुत्र श्री रामजीवन को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से चोरी की 07 मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी।
गठित टीम द्वारा जयपुर शहर में वाहन चोरी की वारदात करने वालों के विरूद्ध सूचना को डवलप किया एवं विभिन्न इलाकों में वारदात करने वालों के सी.सी.टी.वी. फुटेज प्राप्त किये जाकर एवं मुखबीर खास मामूर किये जाकर पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुख्य सरगना व सदस्य 1. आनंद सिंह शेखावत पुत्र श्री महेन्द्र सिंह 2. रणवीर सिंह पुत्र श्री भंवर सिंह को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से चोरी की 06 मोटर बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी। उक्त आरोपियों को पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर दक्षिण में दर्ज प्रकरण संख्या 479/2021 धारा 379 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यां के बारे मालूमात किया तो गिरोह के अन्य सदस्य का थाना इलाका मुहाना के आस-पास होना सामने आया। गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरोह के अन्य सदस्य 3. हंसराज गोस्वामी पुत्र श्री बंशीपुरी 4. दिनेश कुमार पुत्र श्री रामजीवन को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से की 01 मोटर बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी। उक्त आरोपियों को पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण में दर्ज प्रकरण सख्ंया 620/2021 धारा 379 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितगणों से पूछताछ में निम्न तथ्यों का खुलासा हुआ है :-
1. गिरफ्तार आरोपी आनंद सिंह व अन्य सदस्यों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जयपुर शहर के थाना इलाका मानसरोवर, मुहाना, वैशाली नगर, करधनी, झोटवाडा में दर्जनों वारदातें कारित करना बताया हैं। गिरोह के अधिकाशः सदस्य नशे के आदी है, शौक-मौज करने के लिये मोटर साईकिल चोरी की वारदातें करते है।
2. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों द्वारा मोटर साईकिल चोरी करने के पश्चात सुनसान इलाकों, पार्किग स्थलों पर कुछ समय के लिये मोटर साईकिल चुराकर खडी करना बताया है।
3. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उक्त चोरी की मोटर साईकिले पश्चिमी राजस्थान एवं उतर प्रदेश में सस्ती दरों पर बैचान करना बताया है। गठित टीम द्वारा 05 मोटर साईकिले बीकानेर के थाना इलाका बज्जू से कठिन मेहनत एवं भरसक प्रयास से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
4. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलास हुआ है कि उक्त गिरोह के सदस्य द्वारा अधिकाशः दुपाहिया वाहन हीरों मैंक चुराते है, जो अधिकाशः लोगों को फाईनेस कम्पनी में काम करना बताते हैं। और चोरी किये गये दुपाहिया वाहन को फाईनेस की होना बताकर व कागजात बाद में देने का झांसा देकर बैचान करते है।
5. गिरफ्तार शुदा आरोपी से वाहन चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है, जिसके संबंध में पूछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि. जयपाल व सांवरमल की अहम भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपितगणों के नाम पते :-
1. आनंद सिंह शेखावत पुत्र श्री महेन्द्र सिंह, जाति राजपूत, उम्र 25 साल, निवासी गांव निराधनू पुलिस थाना बिसाऊ, जिला झुन्झुनू।
2. रणवीर सिंह पुत्र श्री भंवर सिंह, जाति राजपूत उम्र 28 साल, निवासी गांव गिर्राजसर पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर।
3. हंसराज गोस्वामी पुत्र श्री बंशीपुरी, जाति गोस्वामी, उम्र 23 साल, निवासी गुसाईयो की ढाणी, हनुमानपुरा, थाना शिवदासपुरा जयपुर।
4. दिनेश कुमार पुत्र श्री रामजीवन, जाति जाट, उम्र 22 साल, निवासी गांव बाडापदमपुरा पुलिस थाना शिवदासपुरा जयपुर।
सुपरविजन :- श्रीमति सुलेश चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) व श्री चिरंजीलाल, सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर।
सीएसटी टीम :- श्री नरेश कुमार मीना पुलिस निरीक्षक, सर्वश्री पुरूषोतम स.उ.नि, हैड कानि पवन काजला, रामसिंह, कानि. रामकेश, जयपाल, सांवरमल, रविन्द्र पाल, कैलाश, चालक कानि रामकृष्ण।
थाना मानसरोवर टीम :- श्री पूरणचंद स.उ.नि., कानि. चैनाराम, हरिश कुमार।
थाना मुहाना टीम :- श्री सत्यानारयण हैड कानि. कानि. रणजीत सिंह व रामवतार।
  • Powered by / Sponsored by :