न्याय आपके द्वार अभियान, 2018 बुधवार को आयोजित शिविरों में 5847 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

न्याय आपके द्वार अभियान, 2018 बुधवार को आयोजित शिविरों में 5847 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

दौसा,21जून। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2018 कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न उपखण्ड एवं तहसील क्षेत्रों में बुधवार को आयोजित कैम्प कोर्ट व शिविरों में¬ 5847 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गयी।
अति. जिला कलेक्टर व प्रभारी अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत 20 जून बुधवार को जिले में लगाये गये कैम्प कोर्ट एवं शिविरों में¬ राजस्व संबंधी 5847 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा 20 जून को 17 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं उपखंड स्तर पर धारा 136 के 646 धारा 53 के 3 धारा 88 के 5, धारा 188 के 5, अपील के 2, पत्थरगडी के 30,धारा 183, 136 के 2, धारा 83,183, 212 के 52, आर टी एक्ट के नये केश 681 एवं पुराने 64 सहित 745 का निस्तारण किया गया ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार तहसील स्तर पर नामांतरण धारा 135 के 1143 ,खाता दुरूस्ती के 1244, खाता विभाजन के 7, सीमाज्ञान के 35, 251 धारा के 3,प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 18, राजस्व नकलें 476, अन्य 2159 सहित कुल 5085 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।
  • Powered by / Sponsored by :