नववर्ष एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नववर्ष एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सोसायटी की सभा दिनांक 7 जनवरी 2017 में लिये गये निर्णय :-
श्री माहेश्वरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र 2017-18 में अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 1 से 8 व हिन्दी माध्यम में कक्षा 6 से 8 तक सह शिक्षा प्रारम्भ की जा रही है।
सोसायटी के अन्तर्गत संचालित शिक्षण संस्थाओं में CBSE/Raj. Board/Education Department द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों/दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य, उप-प्राचार्य एवं शिक्षकों के लिए स्वीड्डत अध्यापन कार्यभार, प्रति विषय कालांश आवंटन, कालांश की अवधि, शारीरिक शिक्षकों का विद्यालय समय, समय के पहले व बाद में शिक्षार्थियों को खेलकूद प्रशिक्षण, परीक्षा नियम एवं अंक विभाजन इत्यादि के बारे में समरूपता से पॉलिसी बनाने तथा प्रत्येक विद्यालय में शैक्षणिक स्टाफ, अशैक्षणिक स्टाफ, कार्यालय व सहायक कर्मचारियों की संख्या निर्धारित करने हेतु एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के संयोजक-श्री मनोहर लाल सारडा, श्री मधुसूदन बिहाणी एवं श्री किशनदास झंवर तथा सभी शिक्षण संस्थाओं के मानद् सचिव सदस्य के रूप में नियुक्त किए गए हैं अतिशीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
विद्यालयों में पूर्णतया कैशलेस व्यवहार, बैंक खातों के संचालन तथा विद्यालय में अध्ययनरत शिक्षार्थियों व स्टाफ के लिए मेडीक्लेम व व्यक्तिगत दुर्धटना बीमा निर्धारित किए जाने हेतु मानद् सचिवों-सीए. अनिल सारडा, सीए. अमित गट्टानी, श्री शंकरलाल करवा व श्री राजेश सोढ़ाणी की कमेटी का गठन किया गया है।
विद्यालयों में शिक्षा पद्धति में आंतरिक व्यवस्थाएँ सुसंचालित करने एवं शैक्षणिक स्तर की गुणवत्ता व उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए वैश्वीकरण के तहत विश्व के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ सहभागिता किए जाने हेतु श्री अनिल मालपानी के संयोजन में कमेटी का गठन किया गया है।
सोसायटी के अन्तर्गत जयपुर शहर में Play Group School खोले जाने की आवश्यकता एवं उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इस पर व्यापक मनन एवं अध्ययन करने हेतु श्री रामअवतार अजमेरा के संयोजन में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें मानद् सचिव सीए. अनिल सारडा-सह संयोजक, सीए. गणेश बांगड व सीए. राधामोहन कचौलिया सदस्य के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
माननीय अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में माननीय संरक्षकगण एवं पूर्व अध्यक्षगण के समक्ष माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, बगरू में उपलब्ध रिक्त स्थान एवं विशाल निर्मित क्षेत्र की उपयोगिता हेतु उच्च शिक्षा/तकनीकी शिक्षा/मेडीकल शिक्षा इत्यादि प्रारम्भ किए जाने के विचार हेतु कमेटी का गठन किया गया जिसमें श्री आर. एस. फलोड, संरक्षक, श्री ज्योति माहेश्वरी, संरक्षक, श्री बालकिशन सोमानी, पूर्व अध्यक्ष, श्री बजरंग जाखोटिया, पूर्व अध्यक्ष, श्री अनिल मालपानी, वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं ।
  • Powered by / Sponsored by :