मंत्री रमेश मीना ने गरीब कल्याण योजना को लेकर केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने दिया जबाव, देखिए पूरा विडियो

मंत्री रमेश मीना ने गरीब कल्याण योजना को लेकर केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने दिया जबाव, देखिए पूरा विडियो

   

  रमेश मीना - ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, राजस्थान सरकार ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की| आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा चौधरी चरण सिंह-राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (CCS NIAM टोंक रोड़, सांगानेर, बम्बाला), जयपुर में आज आई सी ए आर कृषि प्रौद्योगिकियों का मेगा शो व राज्य स्तरीय किसान मेला’’ का आयोजन किया गया | जिसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 2000 किसान, भेड़-बकरी पालक, कृषि व पशुपालक उद्यमी, ग्रामीण दस्तकार व अन्य प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। इस मेले में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न अनुसंधान संस्थानों द्वारा कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में विकसित उन्नत तकनीकियों की प्रदर्शनी लगाई गई | जिसमें विषय विशेषज्ञों से किसान सीधे वार्ता कर अपनी समस्याओं का समाधान हुआ। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। वैज्ञानिक-किसान संवाद के दौरान माननीय प्रधानमंत्रीजी का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व किसान संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी हुआ। जिसमें गरीब कल्याण-शत प्रतिशत सशक्तिकरण हेतु प्रधान मंत्री जी 10 करोड़ किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित की । इस मेले में आई सी ए आर के राजस्थान स्थित सभी संस्थानों की तकनीकी प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के दौरान जयपुर शहर सांसद श्री रामचरण बोहरा, सवाई माधोपुर – टोंक सांसद - सुखवीर सिंह जौनापुरिया, सांसद श्रीमती जसकौर मीणा, श्री रमेश मीणा पंचायत राजमंत्री, राजस्थान सरकार, विधायक श्री कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें ।   !!!
  • Powered by / Sponsored by :