पीसीसी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली को लेकर प्रेस वार्ता की

  पीसीसी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली को लेकर प्रेस वार्ता की

   

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली महंगाई पर हल्ला बोल रैली की तैयारियों को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जयपुर में बैठक हुई !! पीसीसी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई पर हल्ला बोल रैली की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता की !! गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार के पास रिकॉर्ड महंगाई रोकने एवं युवाओं को रोजगार देने की कोई कार्ययोजना नहीं है। जनविरोधी नीतियां लागू करने वाली मोदी सरकार 8 साल से हर मोर्चे पर नाकाम रही है। !! सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेन्द्र मोदी व आप पार्टी पर साधा निशाना | देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली की तैयारियों के लिये प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में जयपुर के होटल क्लाकर्स् आमेर में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सहित राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, बोर्ड/निगम के अध्यक्षगण व उपाध्यक्षगण, विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, सांसदगण, सांसद प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, वर्तमान/नितर्वमान जिलाध्यक्षगण, पूर्व सांसदगण, पूर्व विधायकगण, सभी अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षगण तथा विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के नितर्वमान प्रदेशाध्यक्षगण शामिल हुए। बैठक में दिल्ली में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली को सफल बनाने हेतु तथा राजस्थान से आमजन की भागीदारी बड़ी संख्या में सुनिश्चित करने हेतु जन जागरण अभियान चलाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम तय किये गये तथा सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित कर जिम्मेदारियां प्रदान की गई। बैठक के पश्चात् प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई एवं बेरोजगारी बढ़ रही है, किन्तु केन्द्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि बैठक में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया है कि 04 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल रैली को सफल बनाने एवं प्रदेश से अधिकाधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्णय लिया गया है कि दिनांक 25 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में जिला कमेटियां विस्तारित बैठक आयोजित कर जिले के सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने हेतु चर्चा करेंगे तथा लोगों को दिल्ली जाने व रैली में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के लिये जन जागरण अभियान की रूपरेखा तैयार की जायेगी जिसके तहत् प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदत्त पम्पलेट लोगों के बीच वितरित किये जायेंगे एवं केन्द्र सरकार की गलत नीतियों जिसके कारण देश में मंहगाई एवं बेरोजगारी बढ़ी है, साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा लोगों की आवश्यकता की वस्तुओं पर जिस प्रकार जीएसटी लगाकर अतिरिक्त बोझ डाला गया है पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 27 अगस्त को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंहगाई के विरूद्ध जन जागरण अभियान ब्लॉक स्तर पर चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासन के दौरान एलपीजी गैस के दामों में 154 प्रतिशत, पेट्रोल के दामों में 40 प्रतिशत, डीजल के दामों में 75 प्रतिशत, सरसों का तेल 122 प्रतिशत, आटा 81 प्रतिशत, दूध 71 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई है जिस कारण आम आदमी के दैनिक जीवनयापन हेतु आवश्यकता की वस्तुएं हासिल करना आम आदमी के लिये मुश्किल हो गया है। श्री डोटासरा ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर भय एवं अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के नेता भी आम जनता के साथ यह कहने लग गये हैं कि भाजपा जनसेवा को छोड़ सत्ता प्राप्ति हेतु कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली केन्द्र की भाजपा सरकार के लिये चेतावनी है कि केन्द्र बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी को तुरंत काबू में करे तथा यह संदेश है कि जनता ने वर्ष 2024 में केन्द्र से भाजपा की विदाई मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार गुड गर्वनेन्स देकर प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, किसानों के लिये अलग बजट पेश करना तथा अगला बजट युवाओं पर केन्द्रित रखने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, उससे डरकर भाजपा तथा आरएसएस राजस्थान सरकार को बदनाम करने के एजेण्डे पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस का अचली चेहरा पूर्व विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा के रूप में जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा एवं राजस्थान सरकार द्वारा पिछले साढ़े तीन वर्ष में प्रदेश में गुड गर्वनेन्स की तुलना होने पर भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता शर्मसार महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के हाल ही में किये गये विफल प्रदर्शन से भाजपा नेताओं की कलई खुल गई जो कि अपने प्रदर्शन में भीड़ तक नहीं जुटा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों एवं सत्ता व संगठन के समन्वय के आधार पर वर्ष 2023 में कांग्रेस पुन: राजस्थान में सरकार बनायेगी। प्रेसवार्ता को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने आमजनता की मूलभूत आवश्यकता की वस्तुयें आटा, दूध, दही, छाछ पर जीएसटी लगा दी तथा जनता को गुमराह करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है कि राज्य सरकारों की सहमति से निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के झूठे दावे के विरूद्ध राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इन वस्तुओं पर जीएसटी ना लगाने हेतु दो बार पत्र भेजकर अपनी असहमति व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध दिनांक 05 अगस्त श्री राहुल गॉंधी एवं श्रीमती प्रियंका गॉंधी सहित सभी कांग्रेसजनों ने देशभर में मंहगाई के विरूद्ध काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया जिसके बाद केन्द्र सरकार बचाव की मुद्रा में आई गई तथा भाजपा के केन्द्रीय नेता देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी पर जीएसटी का तडक़ा लगाने पर घबरा गये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के प्रदर्शन से डरकर काला जादू जैसी बातें करने लग गये, जबकि वास्तविकता यह है कि देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है। अमीर और गरीब के बीच की खाई और बढ़ गई है तथा पूंजी एक जगह एकत्रित हो रही है जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉलर मंहगा हो रहा है, देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है किन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। केन्द्र सरकार मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये ईवेंट आयोजित करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि देश में पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद किये बिना आजादी का अमृत महोत्सव कामयाब नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जिस महान् नेता 10 से 12 साल जेल में बिताये एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे, उनका जिक्र नहीं किया जा रहा है, साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गॉंधी के देश के विकास में एवं मजबूती में दिये गये योगदान की चर्चा नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के महान् स्वतंत्रता सैनानियों गोपाल कृष्ण गोखले, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपतराय, मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा दी गई शिक्षा एवं दिखाये गये मार्ग का जिक्र नहीं हो रहा है, केवल ईवेंट आयोजित कर केन्द्र सरकार खानापूर्ति कर रही है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के युवाओं को हमारे महान् स्वतंत्रता सैनानियों के आजादी के आन्दोलन में दिये गये योगदान से अवगत नहीं करवाया गया तो नई पीढ़ी देश के इतिहास पर कैसे गर्व करेगी। श्री गहलोत ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के कारण स्थिति विस्फोटक हो गई है तथा अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन केन्द्र सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करते हुये धर्म एवं जाति के आधार पर समाज के विभाजन का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपना दायित्व समझकर रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मंहगाई एवं बेरोजगारी को कम करने हेतु केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने का कार्य करेंगे। बैठक को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री सचिन पायलट, डॉ. बी. डी. कल्ला, गुजरात प्रभारी डॉ. रघु शर्मा, एआईसीसी सचिव श्री धीरज गुर्जर, राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्य श्री शांति धारीवाल एवं श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सम्बोधित किया।    !!!
  • Powered by / Sponsored by :

पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सांगानेर विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में जनसंवाद, मीटिंग, अन्नकूट सहित कई कार्यक्रमों में भाग लिया

जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने रविवार को विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में जनसंवाद, मीटिंग, अन्नकूट सहित.....

भाजपा नेताओं को गहलोत सरकार द्वारा दी गई गारंटियों के विरूद्ध बोलने के लिये कुछ नहीं, इसलिये केवल हिन्दू-मुस्लिम पर कर रहे हैं - पवन खेड़ा

जयपुर, 18 नवम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर.....

भाजपा का राजस्थान में घर बिखरा हुआ है, प्रधानमंत्री विधायक के लिये मांग रहे हैं - आनन्द शर्मा

जयपुर, 17 नवम्बर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनन्द शर्मा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए.....

केंद्र की भाजपा सरकार दवाईयों पर छूट का प्रतिशत देने का सपना दिखा रही है, झूठे वादे के सपने दिखाना भाजपा की फितरत - भाटी

बीकानेर, 20 नवम्बर। कोलायत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को अपना चुनावी जनसम्पर्क अभियान जारी रखते.....

विधानसभा चुनाव के बीच सीएम गहलोत का बड़ा बयान, बीजेपी की इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं हुई, वे कई बिंदुओं से चूक गए. . .

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मिडिया से बात करते हुए कहा, बीजेपी की इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं हुई। जब सरकार चलती है तो हम नीतियां.....

भाजपा एवं आरएसएस को भारतीय संविधान से कितनी भी नफरत हो, कांग्रेस पार्टी इसे बचाने हेतु कृत संकल्पित है - जिग्नेश मेवानी

जयपुर, 16 नवम्बर। गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित.....

भाजपा के नेता अमीन पठान ने कांग्रेस ज्वाइन की, सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से किये सवाल . . .

जयपुर, 15 नवम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम, जयपुर पर भाजपा के नेता अमीन पठान, पूर्व चेयरमेन दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब.....

कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंवाद, मीटिंग और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

जयपुर। प्रदेश की प्रमुख पार्टियां जहां टिकट वितरण से नाराज दावेदारों और बागियों को मनाने में जुटी हैं, वहीं सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी.....

बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर, गरीबों, दलितों पर अत्याचार करने वालों को पीएम मोदी ने दिया टिकट - मल्लिकार्जुन खरगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति दलों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया हैं। आज राजस्थान में पीएम मोदी सहित बीजेपी व कांग्रेस.....

कांग्रेस बागी उम्मीदवारों के खिलाफ सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के दिए आदेश

जयपुर, 18 नवम्बर। राजस्थान प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले.....

राजस्थान में लोककल्याणकारी कार्यों के आधार पर जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर देगी, भाजपा ने जनता को ठगा - रंजीत रंजन

जयपुर, 08 नवम्बर। सांसद एवं एआईसीसी प्रवक्ता श्रीमती रंजीत रंजन ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते.....

चुरू में बोले राहुल गांधी, मोदी की गारंटी का मतलब अडानी की गारंटी, कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों, युवाओं की सरकार. . .

राजस्थान विधानसभा चुनाव को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज चूरू के तारानगर और हनुमानगढ़ के नोहर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान.....

कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने सांगानेर विधानसभा में विभिन्न जगहों पर गोवर्धन महोत्सव में शामिल हुए

जयपुर। सांगानेर विधानसभा में मंगलवार को विभिन्न जगहों पर गोवर्धन महोत्सव आयोजित किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में सांगानेर से कांग्रेस.....

केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ रही मंहगाई एवं बेरोजगारी - पीसीसी महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी

जयपुर, 14 नवम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया कमेटी के को-चेयरमेन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता.....

कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी होकर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसजनों को पत्र जारी कर दी चेतावनी . . .

जयपुर, 13 नवम्बर। प्रदेश में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी होकर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसजनों.....

चुनावी रंग : विद्याधर नगर में घोड़ी पर बैठकर प्रचार करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल

जयपुर। विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन मीटर शुरू हो गया है। अब सिर्फ 14 दिन बचे है। 25 नवंबर को चुनाव होने है। विद्याधर नगर में कांग्रेस प्रत्याशी.....

बामनवास में बोले सीएम गहलोत कांग्रेस 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी, लोगों ने हमारे विकास कार्यों पर भरोसा जताया. . .

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस प्रत्याशीयों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में.....

कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंवाद किया और कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली

जयपुर। सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने गुरुवार को विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंवाद किया और कार्यकर्ताओं.....