सरकार और नेता आएंगे, चले जाएंगे, लेकिन कानून बनने के बाद वह बना रहेगा, और आने वाले समय में लोग हमें माफ नहीं करेंगे – सचिन पायलट

 सरकार और नेता आएंगे, चले जाएंगे, लेकिन कानून बनने के बाद वह बना रहेगा, और आने वाले समय में लोग हमें माफ नहीं करेंगे – सचिन पायलट

 

 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जयपुर स्थित सिविल लाईन्स फाटक पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में किसान अधिकार दिवस के तहत् केन्द्र सरकार द्वारा थोपे गए तीन काले कानूनों के विरोध में कांग्रेसजनों द्वारा धरना व राजभवन का घेराव किया गया।  इस दौरान पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार किसानों के साथ वार्ता कर किसानों को थकाना चाहते हो उनकी उम्मीदों पर पानी फेरना चाहते हो कौन नहीं जनता कि सरकार जिद्दी है अडियल है कानून बनाकर केंद्र ने इस बाद को प्रदर्शित किया है कि हम मनमानी कर सकते है बहुमत हमारे पास है उन्होंने कहा कि केंद्र ने पहले आक्रमण मध्यम वर्ग पर किया, कर्मचारियों पर किया, नौजवानों पर किया, छात्रों पर किया लेकिन इस बार उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है इस बार उन्होंने आक्रमण देश के अन्नदाता पर कर दिया और वो बर्दाश्त के बहार है यह शर्म की बात है कि केंद्र ने उन्हें नक्सलवादी कहा, आतंकवादी कहा। वे बोले- सरकार और नेता आएंगे, चले जाएंगे, लेकिन कानून बनने के बाद वह बना रहेगा। और इस कानून को लेकर आने वाले समय में लोग हमें माफ नहीं करेंगे धरने को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री कुलदीप इन्दौरा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास, डॉ. बीडी कल्ला और श्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री गोविन्द राम मेघवाल, श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, राज्यसभा सांसद श्री नीरज डाँगी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री नमोनारायण मीणा, कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया, परिवहन मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, विधायक श्री संयम लोढ़ा ने भी धरने को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंत्रीपरिषद के सदस्य डॉ. रघु शर्मा, श्री शांति धारीवाल, श्री भंवर सिंह भाटी, श्रीमती ममता भूपेश, श्री टीकाराम जूली, श्री अशोक चांदना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री रामलाल जाट, श्री राजेंद्र चौधरी, जयपुर हैरिटेज नगर निगम की महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर, पूर्व सांसद श्री अश्क अली टाक, श्री बद्रीराम जाखड़, डॉ. करण सिंह यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री हेमाराम चौधरी, विधायक श्री खिलाड़ीलाल बैरवा, श्री अमीन कागजी, श्रीमती गंगा देवी वर्मा, श्री रफीक खान, श्रीमती शंकुतला रावत, श्री मुरारीलाल मीणा, श्री जी.आर. खटाना, श्री इन्द्राज गुर्जर, श्री गोपाल मीणा, श्री चेतन डूडी, श्री रोहित बोहरा, श्रीमती साफिया जुबेर खान, श्रीमती मनीषा पंवार, श्री आलोक बेनीवाल, श्री बाबूलाल नागर, श्री वेदप्रकाश सोलंकी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज, एनएसयूआई अध्यक्ष श्री अभिषेक चौधरी सहित प्रदेश के अन्य विधायक एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी उपस्थित थे। धरने में मंच संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता आर. आर. तिवारी तथा प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री ललित तूनवाल ने किया।  !!!   
  • Powered by / Sponsored by :

अपने आपको राष्ट्रवादी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार, अनुशासित बताने वाले आएसएस के लोग आज देश में धर्म के नाम पर कर रहे हैं राजनीति - गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर, 30 जून। भाजपा के नेता आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, अपने आपको ईमानदार, राष्ट्रवादी, राष्ट्रप्रेमी तथा अनुशासित कहने वाले इन भाजपा.....

राजस्थान पीसीसी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

जयपुर, 29 जून। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी.....