अपहरण कर हाईप्रोफाईल फिरोती की वारदात का 12 घंटे में खुलासा 

अपहरण कर हाईप्रोफाईल फिरोती की वारदात का 12 घंटे में खुलासा 

    

  जयपुर दिनांक:- 12.03.2020:- जयपुर पुलिस आयुक्त श्री आनन्द श्रीवास्तव, आईपीएस ने बताया कि कल दिनांक 11.03.2020 को परिवादी श्री रवि चौपड़ा निवासी 805, युनीक सांघी अपार्टमेटं, महावीर नगर जयपुर के पिता श्री प्रकाश चौपड़ा का अपहरण होने व 5 करोड रूपये की फिरोती मांगने की हाईप्राफेाईल वारदात का सचूना प्राप्त होने के महज 12 घंटे के अन्दर खुलासा कर अपहर्ता को सकुशल चंगुल से मुक्त कराने व आरोपियों को पकडने में पुलिस थाना बजाज नगर व सीआईयू टीम आयुक्तालय जयपुर ने सफलता अर्जित की है।  घटना का विवरण:- दिनांक 11.03.2020 को परिवादी श्री रवि चौपड़ा निवासी 805, युनीक सांघी अपार्टमेटं, महावीर नगर जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि  हमारे पुराने मकान नम्बर 122, मुक्तानन्द नगर जयपुर में विक्रम गुर्जर उर्फ विक्की निवासी लाडनू नागौर द्वारा गत 2 साल से पी.जी. होस्टल का संचालन किया जा है। जिसने आज दिनांक 11.03.2020 को समय करीब 01.15पीएम पर फोन करके मेरे पिताजी को पी.जी. पर बुलाया था। उसके बाद मेरे पिताजी घर वापस नहीं आये। सांय को करीब 6.30पीएम पर मेरी माताजी के फोन पर मेरे पिताजी के मोबाईल नम्बर से ही अज्ञात व्यक्ति का फोन आया व मेरे पिताजी का अपहरण करने व छोडने के लिये 5 करोड रूपये फिराती के मांगे। पुलिस को बताने एवं फिरोती नहीं देने पर मेरे पिताजी को जिन्दा गाढने की धमकी दी। आदि रिपोर्ट पर अभियोग सख्ंया 144/2020 धारा 363,364क,365 भादंसं में दर्ज किया जाकर श्री मानवेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी थाना बजाज नगर जयपुर द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया । प्राप्त निर्देश एवं टीम गठन : -  प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्री अशोक गुप्ता, आईपीएस, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व डॉ. राहुल जैन, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशानुसार श्री मनोज चौधरी, अति. पुलिस उपायुकत जयपुर पर्वू व श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, एसीपी, मालवीय नगर जयपुर पर्वू तत्काल उपस्थित थाना आये। जिनके सूपरविजन में श्री मानवेन्द्र सिंह, पु.नि. थानाधिकारी थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में श्री प्रकाश राम उनि, श्री सुनील गोदारा उनि, श्री रामवतार सउनि, श्री अमर सिंह हैडकानि., कानि. श्री महेश कुमार 7822, श्री सुमनेश कानि. 9385, श्री हनुमान कानि., श्री विनोद कुमार कानि. 7825 व स्पेशल टीम कानि. श्री सुभाष 9395, श्री धर्मेन्द्र कुमार 9109 की एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये घटनास्थल, उसके आसपास व परिजनो से तत्काल सम्पर्क करते हुये घटना के सबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्यों का सकंलन किया गया। एफआईआर में अंकित तथा परिजनों से प्राप्त सचूना अनुसार श्री प्रकाश चौपड़ा का पीजी संचालन विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर के बुलाने पर पी.जी. पर आना व उसके बाद वापस नहीं जाना सामने आया। जिस पर टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये सर्वप्रथक पी.जी. संचालक विक्रम सिंह उर्फ विक्की गुर्जर को तलाष कर पकडा गया। जिससे पछूताछ करने पर सर्वप्रथम में उक्त वारदात के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की, परन्तु उसके कथनों में बार बार विरोधाभास आने पर कठोरता से पूछताछ की गई तो उक्त वारदात को अपने पीजी संचालन साथी एवं मौसेरा भाई राकेश गुर्जर निवासी नेछवा सीकर व अपने मित्र हरीश सिंह उर्फ हर्ष राजपूत निवासी सुजानगढ सीकर के साथ एक माह पूर्व में सुनियोजित योजना के तहत रूपये हडपने के लिये पीजी मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा का अपहरण करना स्वीकार किया। जिससे पछूताछ पर निम्न तथ्य सामने आये ।  तरीका वारदात:- विक्रम सिंह उर्फ विक्की गुर्जर पुत्र श्री महावीर प्रसाद गुर्जर मूल रूप से लाडनूं सीकर का रहने वाला है। जो जयपुर में अपने मौसेरे भाई राकेश गुर्जर उर्फ रॉकी निवासी नेछवा सीकर के साथ मकान नम्बर 122, मुक्तानन्दनगर, गोपालपुरा बाईपास जयपुर पर पीजी का संचालन कर रहा है। इसी दौरान पीजी मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा एक धनाड्य व्यक्ति होने के बारे में जानकारी हुई तो विक्रम गुर्जर व राकेश गुर्जर ने उनके मित्र हरीश सिंह उर्फ हर्ष राजपूत निवासी सुजानगढ के साथ मिलकर पीजी मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा के अपरहण की साजिस रचकर दिनांक 04.03.2020 को हरीश को जयपुर बुलाकर दिनांक 05.03.2020 को पीजी व श्री प्रकाश चौपड़ा के सांघी अपार्टमेंट स्थित घर की रैकी करवाई तथा योजना अनुसार मैने पीजी की चाबी लेने के लिये मालिक श्री प्रकाश चौपड़ा को फोन करके बुलाया व विक्रम चाय लाने की कहकर चला गया। पीजी पर पहले से मौजूद हरीश व राकेश ने योजना अनुसार श्री प्रकाश चौपड़ा को पकडकर हाथ बांध दिए तथा मूहं व आंखो पर टेप लगाकर कट्ट में बांधकर गाडी में डाल दिया। घटना में काम में लिये गये सामान कट्टा, रस्सी व टेप विक्रम के द्वारा ही लाडनूस खरीदे गये थे। गाडी मालिक श्री राकेश सैनी को इनकी योजना की जानकारी नहीं हो इसलिये  उसको मानसरोवर स्थिति होटल मे कमरा दिलाकर रूकवा दिया था । तीनों श्री प्रकाश चौपड़ा का अपहरण करके उसको लेकर शिवदासपुरा की तरफ सूनसान जगह में ले गये। जहां उन्होने श्री प्रकाश चौपड़ा के फोन से उसके घर पर 5 करोड की फिरोती देने के लिये कहा । उसके परिजनो द्वारा पुलिस को सचूना देने की संभावना व पकड़े जाने के डर से विक्रम वहां से वापस पीजी पर आ गया ताकि परिजनों को विक्रम का वारदात में शामिल होने का शक ना हो तथा हरीश व राकेश श्री प्रकाश चौपडा को गाडी से सीकर की तरफ ले गये । आदि सचूना पर आरोपीगणो के मोबाईल नम्बर व नाम पते प्राप्त होने पर तकनीकी सहायता ली गई | श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर के निर्देशा नुसार श्री विमल नेहरा, अति. पुलिस उपायुक्त, आयुक्तालय जयपुर, श्री सुरेन्द्र सिंह, एसीपी, श्री महेंद्र यादव उप निरीक्षक एवं श्री शिवकुमार भारद्वाज, थानाधिकारी बस्सी तथा श्री रमेश मीणा थानाधिकारी तुंगा, श्री सुनील गोदारा, उनि थाना बजाज नगर के नेतृत्व में कुल आठ टीमें गठित की जाकर संभावित स्थानों पर तलाश हेतु जयपुर, सीकर, सुजानगढ व सरदारशहर के लिये टीमों को रवाना किया गया । समस्त टीमों द्वारा आपसी सामन्जस्य रखते हुये तकनिकी सहयोग व आसचूना के आधार पर राकेश गुर्जर के गांव के पास नेछवा सीकर में जंगल में सुनशान जगह पर दबिश देकर अपहर्ता श्री प्रकाश चौपड़ा को चंगुल से छुडाया, जिसकों कटटे में हाथपैर बांधकर पटकर रखा था। इस प्रकार टीमों दबिश देकर तीनों व्यक्तियों विक्रम सिंह उर्फ विक्की गुर्जर, राकेश उर्फ रॉकी गुर्जर व हरीश सिंह उर्फ हर्ष राजपूत को पकडने में सफलता अर्जित की गई । प्रकरण मे तीनो मुल्जिमों को हिरासत में लिया जा चुका है। समस्त आरोपियों से विस्तृत एवं गहन पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। नोट:- मुल्जिमानों द्वारा अपहण की योजना की सफलता के लिये पूर्व मे सालासर बालाजी मंदिर में जाकर पजूा अर्चना की थी । !!! 
  • Powered by / Sponsored by :
img

जोधपुर उपद्रव प्रकरण में पुलिस ने अब तक कुल 141 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

जोधपुर उपद्रव प्रकरण 1. महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर ने बताया कि जोधपुर में स्थिति नियंत्रण में है। 2. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए.....

प्रेमिका से अफेयर के शक के चलते दोस्त की हत्या कर शव जलाया, आरोपी गिरफ्तार

अलवर 4 मई। करीब 21 दिन पहले थाना सदर में दर्ज युवक की गुमशुदगी में हत्या का मामला सामने आया है। गुमशुदगी के दिन ही युवक की हत्या कर दी गई थी।.....

पेट्रोल पंप कर्मचारी से 3.54 लाख की लूट की घटना निकली झूठी, भारी कर्जे के चलते बनाई लूट की घटना की कहानी

बाड़मेर 4 मई। नया बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर ₹354000 से भरे बैग को मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात व्यक्तियों.....

पुलिस थाना बगरू की टीम द्वारा 23 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

श्रीमती ऋचा तोमर, पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया की आयुक्तालय स्तर पर चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान कों मध्य नजर रखते.....

हनी ट्रैप के शिकार से महिलाओं ने मांगे ढाई लाख रुपए, पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

सीकर 3 मई। किशनगढ़ रेनवाल निवासी एक युवक को अंजान कॉल पर युवती से बातें करना महंगा पड़ गया। युवती ने युवक को जीजाजी कहकर अपनी बातों में उलझाया.....

आईपीएल सट्टा किंग समेत तीन गिरफ्तार, 2.05 लाख रुपए नकद, 16 मोबाइल, दो लैपटॉप, एक एलईडी जब्त

अलवर 3 मई। शिवाजी पार्क थाना पुलिस एवं क्यूआरटी ने सोमवार को थाना क्षेत्र स्थित एक रिहायशी मकान में आईपीएल के लाइव मैच पर सट्टे की लगाई.....

img

52 किलो 600 ग्राम अफ़ीम डोडा चूरा सहित एक कार व मोटरसाइकिल जब्त

बारां 3 मई। हरनावदाशाहजी थाना पुलिस द्वारा उमरिया रोड कचनारिया कला फॉरेस्ट प्लांटेशन के पास की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक बाइक व कार में.....

सोशल मीडिया पर 8 साल की विदेशी बच्ची का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर 3 मई। थाना बालोतरा पुलिस ने एटीएस एवं एसओजी की साइबर सेल से प्राप्त सूचना पर फेसबुक मैसेंजर पर सात-आठ साल की विदेशी बच्ची का अश्लील.....

तंत्र विद्या से रुपयों की बरसात करवाने के मामले में कथित बाबा सहित दो गिरफ्तार

सीकर 2 मई। तंत्र विद्या से रुपयों की बरसात करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में लोसल थाना पुलिस ने रविवार रात दो आरोपियों.....

img

साइबर ठगी के मामले में नाइजीरियन गैंग से जुड़े आरोपी समेत दो गिरफ्तार, दो अलग-अलग पीड़ितों से ठगे थे 18.39 लाख रुपए

जयपुर 2 मई। जोधपुर एवं झुंझुनू के रहने वाले दो व्यक्तियों से कुल 18.39 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में एसओजी की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने.....

img

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन युवक गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन जब्त

बाड़मेर 2 मई। जिला स्पेशल टीम एवं थाना सदर पुलिस ने रविवार देर रात थाना क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट एंड गेस्ट हाउस के एक कमरे में दबिश देकर.....

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप कर व अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, करने का आरोपी गिरफ्तार

नागौर 1 मई। मारोठ थाना पुलिस ने विवाहिता से दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के मात्र 24 घंटों में गांव देवली कला निवासी नामजद आरोपी.....

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो बुकी समेत छह गिरफ्तार

जालौर 1 मई। जिला स्पेशल टीम एवं कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार देर रात शहर के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में दबिश देकर आईपीएल मैच पर ऑनलाइन व ऑफलाइन.....

जसवंतपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो गिरफ्तार

जालौर 1 मई। जसवंतपुरा थाना पुलिस ने रविवार को गोलाणा गांव के पास नाकाबंदी के दौरान बाइक पर सवार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो तस्करों.....

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम अभियान के चलते अवैध डोडा पोस्त तथा एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद

बाड़मेर 1 मई। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए भूंका भगतसिंह क्षेत्र में थाना सिणधरी पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी को तोड़ कर.....

अवैध शराब तस्करी - 60 लाख कीमत की अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा

उदयपुर 1 मई। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर की तलाशी में अवैध शराब के 571 कार्टून जब्त कर तस्कर.....

रावतसर पुलिस ने अनाज चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 25 क्विंटल सरसों जब्त

हनुमानगढ़ 1 मई। थाना रावतसर पुलिस ने अनाज चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी में प्रयुक्त.....

img

भरतपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के 31 नये प्रकरणों को लिया केस ऑफिसर स्कीम में

भरतपुर 1 मई। पोक्सो एक्ट में दर्ज मुकदमे में आरोपियों को शीघ्र एवं कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह.....