शशांक पांडेय व निखिलेश खत्री – डीलर, Sany Heavy Industry India P. Ltd. के साथ इंटरव्यू, इंडिया स्टोन मार्ट-2022 एग्जीबिशन में चर्चा . . .    

 शशांक पांडेय व निखिलेश खत्री – डीलर, Sany Heavy Industry India P. Ltd. के साथ इंटरव्यू, इंडिया स्टोन मार्ट-2022 एग्जीबिशन में चर्चा . . .    

     

  राजस्थान के जयपुर में इंडिया स्टोन मार्ट 2022 चल रहा है| इंडिया स्टोनमार्ट 10 से 13 नवंबर तक जयपुर एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित किया गया !! इस एग्जीबिशन में भारत और विदेशों से 300 से ज्यादा एग्जिबिटर्स ने भाग लिया हैं। जिनमें 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से भी एग्जिबिटर्स शामिल होंगे। इंडिया स्टोनमार्ट 2022', स्टोन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय ऐग्जीबिशन होगी। इंडिया स्टोन मार्ट में संगमरमर, ग्रेनाइट और जेम स्टोन सहित कई अन्य प्रकार के विशेष पत्थरों प्रदर्शित किया गया है। इससे क्षेत्र की समृद्धि विकास के साथ ही रोजगार के संसाधन बढ़ेंगे। राजस्थान मार्बल और सेंडस्टोन के लिए जाना जाता था। पिछले 10 वर्षों में जालोर, किशनगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द और उदयपुर आदि क्षेत्रों में बड़े स्तर पर ग्रेनाइट की खनन और प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित होने से ग्रेनाइट उद्योग तेजी से विकसित हुआ है। इंडिया स्टोन मार्ट 2022 में स्टोन इंडस्ट्री के विभिन्न हितधारकों जैसे घरेलू और विदेशी उत्पादकों, निर्यातकों, आयातकों, उपभोक्ताओं को एक साथ लाया गया है। साथ ही, खरीदारों, विशेषज्ञों, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, आर्किटेक्ट्स, बिल्डरों, डेवलपर्स, कॉरपोरेट्स आदि को एक छत के नीचे लाया गया है। स्टोनमार्ट दुनिया भर के उपभोक्ताओं के बीच अपने उत्पादों, सेवाओं और ब्रांड छवि को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शकों को एक बेहतरनी मंच प्रदान किया है और साथ ही उनके व्यापार के दायरे और संभावनाओं को बढ़ाने के लिए व्यावसायिक संबंध और नेटवर्किंग स्थापित करने का अवसर प्रदान कर रहा है।  !!!
  • Powered by / Sponsored by :

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने एआईसीटीई के अनुसार IIHMR-UMAT और GD-PI की तिथियों को बढ़ाया

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने एआईसीटीई के अनुसार IIHMR-UMAT और GD-PI की तिथियों को बढ़ाया कार्यक्रम की अवधि- 2 वर्ष, कार्यक्रम का कुल शुल्क-रु. 5,25,000/- इस.....

औद्योगिक हब बनेगा राजस्थान, उपखंड स्तर पर होगा निवेश : उद्योग मंत्री

जयपुर, 18 अगस्त। उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान औद्योगिक निवेश के लिहाज से भारत का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन रहाहै।.....

आईआईएमयू इनक्यूबेशन सेंटर ने लॉन्च किया अपने प्री-इनक्यूबेशन प्रोग्राम का दूसरा एडिशन

उदयपुर, 02 अगस्त, 2021- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर के इन्क्यूबेशन सेंटर ने प्रोडक्ट संबंधी नए विचारों के साथ प्रारंभिक चरण के.....

निर्यातक बनो मिशन का शुभारंभ, निर्यात प्रोत्साहन से राज्य में निवेश और रोजगार के अवसर होंगे सृजित - उद्योग मंत्री

जयपुर, 29 जुलाई। उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि निर्यातक बनो मिशन से निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे राज्य में निवेश बढ़ेगा.....