'नेशनल हेराल्ड' के मामले में राजस्थान कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन, राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का संबोधन 

  'नेशनल हेराल्ड' के मामले में राजस्थान कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन, राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का संबोधन 

     

   प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 'नेशनल हेराल्ड' के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किए जाने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर से अम्बेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय तक विशाल पैदल मार्च निकालकर ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया !!   पैदल मार्च में राज्य सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, रमेश मीणा, शकुंतला रावत, बीडी कल्ला, रामलाल जाट सहित कई विधायक, पार्टी पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस ने अपने नेताओं को नोटिस जारी किए जाने के विरोध में और केंद्र की भाजपा सरकार पर विपक्षी दल के नेताओं के दमन के लिए संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इस पैदल मार्च निकाला।   धरने को मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, डॉ. चन्द्रभान, श्री गोविन्द राम मेघवाल, श्रीमती शकुंतला रावत, श्रीमती ममता भूपेश श्री रमेशचन्द मीणा, श्री परसादीलाल मीणा, श्री प्रतापसिंह खाचरियावास, राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह गुढा, विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, श्री मुकेश भाकर, श्री रामनिवास गावडिय़ा, श्री इन्द्राज गुर्जर, श्री जगदीश जांगिड़, श्री संदीप यादव, श्री गिरिराज सिंह मलिंगा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नसीम अख्तर इंसाफ, सामाज कल्याण बोर्ड की चेयरमेन ड अर्चना शर्मा, आरटीडीसी के चेयरमेन श्री धर्मेन्द्रसिंह राठौड़, कैशकला बोर्ड के चेयरमेन श्री महेन्द्र गहलोत, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष श्री अभिषेक चौधरी, श्री रिद्धकरण चौधरी, श्री दिनेश सूण्डा सहित अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।    !!!
  • Powered by / Sponsored by :