बच्चों व नौजवानों की आवाज को बुलंद करने के लिए और केंद्र सरकार में जो जिद व हठ है उसके खिलाफ आज हम खड़े है – सचिन पायलट     

बच्चों व नौजवानों की आवाज को बुलंद करने के लिए और केंद्र सरकार में जो जिद व हठ है उसके खिलाफ आज हम खड़े है – सचिन पायलट     

   

 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जेईई एवं नीट परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर आज जयपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया । !! बच्चों की आवाज व नौजवानों की आवाज को बुलंद करने के लिए आज हम खड़े है – सचिन पायलट !! केंद्र सरकार में जो जिद व हठ है उसके खिलाफ आज हम खड़े है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते जब बड़े – बड़े ओलंपिक गेम पोस्टपोंड हो सकते है तो परीक्षा को भी स्थगित किया जा सकता है – सचिन पायलट !!  इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री परसादी लाल मीना, मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल, अर्चना शर्मा व कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे | !!! 
  • Powered by / Sponsored by :