पत्रकारों ने विधानसभा की ओर से पास जारी नहीं करने पर पैदल मार्च निकाल कर जताया विरोध 

पत्रकारों ने विधानसभा की ओर से पास जारी नहीं करने पर पैदल मार्च निकाल कर जताया विरोध 

  

  प्रदेश के पत्रकारों का 15 सदस्यीय प्रतिमंडल पहूंचा विधानसभा । मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व संसदीय मंत्री से मिलेंगे। विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी के वर्तमान बजट सत्र के दौरान पत्रकारों के खिलाफ अनितीगत व स्वेच्छाचारी निर्णय के विरोध में, जिसमें पत्रकारों के प्रवेश पत्रों में समाचार पत्रों भेदभाव पूर्ण रवैए तथा विधानसभा में प्रेस दीर्घा के अतिरिक्त अन्य अन्य स्थानों पर कवरेज के प्रतिबंध को लेकर पत्रकार विगत एक सप्ताह से अधिक समय से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध जता रहे हैं ‌। आई एफ डब्ल्यू जे संगठन द्वारा प्रदेश भर में 70 से अधिक ज्ञापन राज्यपाल महोदय के नाम तथा उनकी प्रतिलिपियां मुख्यमंत्री महोदय व नेता प्रतिपक्ष को भेजी गई, परन्तु आश्चर्य का विषय है कि एक भी ज्ञापन पर राज्य सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई यह वर्तमान सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। प्रेस प्रतिनिधि अधिनियम के तहत सभी समाचार पत्रों को समान माना गया है, दूसरी ओर राज्य के विधानसभा अध्यक्ष मनमाने तरीके से संविधान में प्रदत्त अधिकारों की अवेहलना कर रहे हैं।  उनके इस निर्णय की पुरे देश के मिडिया जगत में भर्त्सना की जा रही है। आज  सोमवार पिंक सिटी प्रेस क्लब से सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों ने पैदल मार्च कर अपना रोष जताने पहुंचे, विधानसभा के बाहर बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस प्रशासन ने पत्रकारों को आगे बढ़ने से रोका , जहां बातचीत के पश्चात् मुख्यमंत्री महोदय तथा विधानसभा अध्यक्ष, संसदीय कार्य मंत्री से मिलकर अपनी मांग रखने के लिए एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पुलिस बस में बिठाकर विधानसभा ले जाया गया । इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार सत्य पारिक, ओमेन्द्र दाधिच,  आई एफ डब्ल्यू जे के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़, जयपुर आई एफ डब्ल्यू जे से अशोक शर्मा,  पिंक सिटीजन प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी, महासचिव मुकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष रघुवीर जांगिड़, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह तंवर ,  डायरेक्टर विमल सिंह तंवर, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, जार के महासचिव संजय सैनी, ए एस एम एन आई के अनंत शर्मा सीजे के अध्यक्ष अनिल त्रिवेदी, प्रेस क्लब आफ राजस्थान के सलावत खान, शहनवाज अली, पीपीआई के अध्यक्ष सन्नी आत्रेय उपस्थित थे !!! 
  • Powered by / Sponsored by :