लोकसभा चुनावों हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित प्रदेश समन्वय समिति की बैठक 

लोकसभा चुनावों हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित प्रदेश समन्वय समिति की बैठक 

    

जयपुर, 13 मार्च। लोकसभा चुनावों हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित प्रदेश समन्वय समिति की बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, जयपुर पर सम्पन्न हुई। समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्री अविनाश पाण्डे ने कहा कि लोकसभा चुनावों का आगाज हो चुका है और प्रदेश कांग्रेस की ओर से चुनाव को लेकर तैयारियां चरम पर है। चुनाव संचालन हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया जा चुका है जिन्हें चुनावों के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त अग्रिम संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों द्वारा आगामी समय में जनसभाएं, सम्मेलन व सेमिनार आयोजित किये जायेंगे जिसमें ज्यादा से ज्यादा आम जनता तक पहुँचने की रूपरेखा तैयार की जायेगी। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्रियों को अपने संबंधित प्रभार वाले जिलों में दो जनसभाओं के साथ ही अपने जिले में एक जनसभा का आयोजन करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनावों को लेकर 75 बड़ी जनसभाएं और ब्लॉक स्तर पर 400 जनसभाएं आयोजित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है और सरकार के गठन के बाद से कांग्रेस सरकार की योजनाओं का आम जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिन हालातों में प्रदेश को छोडक़र गई थी उसमें किसानों, दलितों, महिलाओं की अनदेखी चरम पर थी। गत् विधानसभा चुनावों में समाज के सब वर्गों ने कांग्रेस पार्टी को बड़ी उम्मीदों के साथ सत्ता की बागडौर सौंपी है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार बनने के दो दिन के अन्दर किसानों की कर्ज माफी कर उनसे किये वादे को निभाया है और इसके साथ ही जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस स्तर की भाषा का इस्तेमाल करते हैं वह उनके पद की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भाजपा का आधार खिसक चुका है इसलिए जनता को भ्रमित करने के लिए धर्म व सेना के पराक्रम जैसे संवेदनशील मुद्दों की आड़ ली जा रही है। उन्होंने कहा कि देश जानता है कि भाजपा सरकार ने गत् पांच वर्षों में देश के सामाजिक ताने-बाने व अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुँचाई है और देश की आंतरिक व बाहृय सुरक्षा के साथ समझौता किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता से किये सभी वादों को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है जिससे जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी में और अधिक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मानस बना चुकी है। प्रदेश समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान मार्च माह में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, प्रदेश सेवादल तथा एनएसयूआई के सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त विभागों व प्रकोष्ठों द्वारा प्रदेश व सम्भाग स्तर पर सम्मेलन व सेमिनारों का आयोजन किया जायेगा और आमजन के साथ संवाद को स्थापित कर प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जायेगा ताकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की लोककल्याणारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा जनता लाभान्वित हो सके। समन्वय समिति की बैठक में समिति के सभी सदस्यों के साथ ही अग्रिम संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के अध्यक्षों ने भी अपने सुझाव दिये। !!! 
  • Powered by / Sponsored by :