प्रतिवर्ष गरीबों के खातों में 72 हजार रूपये जमा कराकर देश से गरीबी मिटाना राहुल गांधी का मकसद - खाचरियावास

प्रतिवर्ष गरीबों के खातों में 72 हजार रूपये जमा कराकर देश से गरीबी मिटाना राहुल गांधी का मकसद - खाचरियावास

     

  जयपुर 28 मार्च 2019। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय सीमा की योजना के अनुसार देश के प्रत्येक गरीब के खाते में 72000 रूपये प्रतिवर्ष डालने का जो विश्वास देश के लोगों को दिया है वो उसी तरह से है जैसे भारत में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून लेकर आई, भोजन का अधिकार देने के लिये भोजन सुरक्षा गारंटी कानून लेकर आई, सूचना के अधिकार के लिये सूचना का अधिकार लागू किया, सभी लोगों को शिक्षा मिले इसके लिये आरटीई अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देश के प्रत्येक नागरिक को दिया, पूरे देश में सभी की पहचान सही और सुरक्षित हो उसके लिये आधार कार्ड लागू किया। यह सब योजनायें आज देश की जनता की आवाज बन गई। इन योजनाओं ने जिस तरह से जनता को अधिकार देने के लिये क्रांति की शुरूआत की, इसी तरह से प्रतिवर्ष 72000 रूपये गरीब के खाते में जमा कराना, गरीब को गरीबी से उठाने के लिये बहुत बडा संबल साबित होगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2014 में देश की लोगों के साथ धोखा करते हुये कहा था  कि 15 लाख रूपये खाते में जमा हो जायेंगे, अच्छे दिनों की शुरूआत होगी, यह सिर्फ जुमला साबित हुआ, भाजपा के लोगों ने जनता के साथ धोखा किया लेकिन राहुल गांधी देश के लोगों को प्रतिवर्ष 72000 रूपये उनके खाते में जमा कराने का जो वादा कर रहे हैं वो पूरा करना देश की मजबूती के लिये जरूरी है कि कांग्रेस ने जो आज तक कहा है वो करके दिखाया है। खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल सस्ता करने के नाम पर देश की जनता को भाजपा और मोदी जी ने ठगा, महंगाई बढ गई, गैस महंगी हो गई, नोटबंदी के बाद काम-धंधे चैपट हो गये, प्रोपर्टी मार्केट पिट गया, अर्थव्यवस्था चैपट हो गई, कालाधन लाने का वादा झूठा साबित हुआ इन पांच वर्षां में मोदी जी की सरकार जनकल्याण के लिये कोई भी काम नहीं कर पाई, पहली बार बैंक ट्रांजेक्शन के नाम पर जनता का पैसा उनके खातों में से कटने लग गया, बैंकों के द्वारा पैसे काटने के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने जो धन-जन खाते खोले, उनमे से 95 प्रतिशत खाते बंद हो गये, क्योंकि खातों में केन्द्र सरकार ने एक पेसा भी जमा नहीं कराया, राहुल गांधी देश के गरीब के खाते में 6000 रूपये महीना जमा कराने का फैसला कर चुके हैं, यह उसी तरह से लागू हो जायेगा जैसे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने आते ही किसानों के कर्जे माफ कर दिये, युवाओं को भत्ता देना शुरू कर दिया, आने वाले समय में कांग्रेस कार्यकर्ता केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, जनता के साथ किये गये धोखे, राफेल फाईटर प्लेन में किये गये भ्रष्टाचार को लेकर जनता के बीच में जायेगी । खाचरियावास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी और भाजपा ने राम मंदिर बनाने को सिर्फ मुददा बनाकर रख दिया, पांच वर्ष में राम मंदिर बना नहीं पाये, गंगा की सफाई हुई नहीं, पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद धारा 370 हटी नहीं, ये सब मुददे भाजपा सिर्फ चुनाव के वक्त लेकर आती है जब चुनाव खत्म हो जाते हैं तो भाजपा को देश की जनता से किये गये वादों से कोई सरोकार नहीं रहता है, भाजपा के नेताओं की भाषा चुनाव में झूठ और फरेब की होती है उसी रास्ते पर फिर से भाजपा के तमाम नेता झूठ बोलकर मुददो से ध्यान हटाकर अपनी असफलताओं को छुपाने के लिये  देश की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता के साथ किये धोखे की पोल खोलेगें। खाचरियावास ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत होगी। !!!
  • Powered by / Sponsored by :

अपने आपको राष्ट्रवादी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार, अनुशासित बताने वाले आएसएस के लोग आज देश में धर्म के नाम पर कर रहे हैं राजनीति - गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर, 30 जून। भाजपा के नेता आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, अपने आपको ईमानदार, राष्ट्रवादी, राष्ट्रप्रेमी तथा अनुशासित कहने वाले इन भाजपा.....

राजस्थान पीसीसी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

जयपुर, 29 जून। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी.....