आज भाजपा का कोई विरोध करता है तो भाजपा के लोग उसे देशद्रोही कहते हैं – सचिन पायलट

आज भाजपा का कोई विरोध करता है तो भाजपा के लोग उसे देशद्रोही कहते हैं – सचिन पायलट

   

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव राजस्थान और देश का भविष्य तय करेंगे, यह चुनाव युवाओं के भविष्य के लिये है, यह चुनाव दमन की राजनीति को नकारने का है, लोकतंत्र को बचाने का है, मॅहगाई आसमान छू रही है, पर भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि राष्ट्रवाद मुद्दा है लेकिन यह मुद्दा अब का नहीं है, यह पहले भी था और अब भी है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि जो सैनिक सरहद पर हमारी रक्षा करता है वो किसी जाति या धर्म विशेष का नहीं है वे पूरे देश का है, हम जब भाजपा से पूछते हैं कि अपना पांच साल का रिपोर्ट कार्ड दिखाओ, मॅंहगाई-भ्रष्टाचार पर बात करते हैं तो यह पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को कोसते हैं। पायलट ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी और श्री राहुल गॉंधी ने जो वादे किये थे उनको हमारी सरकार पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि दिल्ली में बैठी सरकार सोचती है कि जनता उनकी जेब में है लेकिन ऐसा नहीं है। हम सब एक वोट के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई विरोध करता है तो भाजपा के लोग उसे देशद्रोही कहते हैं उसके घर पर छापे पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राफेल की जांच से डर रही थी लेकिन में धन्यवाद देना चाहता हूँ सुप्रीम कोर्ट का जिसने कहा कि जांच कराओ। उन्होंने जनसभाओं में उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि आप सबको सोच समझकर वोट डालना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्याय योजना लाई है जो इनको रास नहीं आ रही है, भाजपा ने पिछले चुनावों में 15 लाख देने का वादा किया था लेकिन वह वादा झूठा निकला। उन्होंने कहा कि पिछले 48 सालों में इतनी बेरोजगारी नहीं रही जितनी आज है लेकिन भाजपा इस बात को दबा रही है, भाजपा के लोग दबाव की राजनीति कर रहे हैं, मीडिया पर दबाव, न्यायपालिका पर दबाव की राजनीति से छुटकारा पाने के लिये, तनाव एवं टकराव के माहौल को खत्म करने के लिये कांग्रेस को समर्थन दो, हम सब मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन यह भाजपा को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी तरफ देखना चाहिए, श्री लालकृष्ण आडवाणी, श्री मुरली मनोहर जोशी के साथ उन्होंने क्या किया है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि चुनावों में हाथ के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाओ ताकि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गॉंधी के हाथ और अधिक मजबूत हो सके। !!! 
  • Powered by / Sponsored by :