ऑन लाईन व मॉल्स द्वारा रिटेल व्यापार में आ रही समस्याओं के लिए जयपुर में किराना व डिस्ट्रीब्यूटर्स तथा होलसेल व्यापारी की मीटिंग

ऑन लाईन व मॉल्स द्वारा रिटेल व्यापार में आ रही समस्याओं के लिए जयपुर में किराना व डिस्ट्रीब्यूटर्स तथा होलसेल व्यापारी की मीटिंग

  

  आज दिनांक 28.06.2019 को जयपुर में किराना व्यापारी व डिस्ट्रीब्यूटर्स व्यापारी तथा होलसेल व्यापारी की मीटिंग रखी गयी जिसमे श्री श्याम सुन्दर मामोडिया (सरंक्षक) श्री विनोद अग्रवाल(अध्यक्ष) ,  श्री मनोज जांगिड़(महामंत्री) ,  श्री सुनील अग्रवाल(कोशाध्यक्ष) जयपुर खुदरा विक्रेता संघ व श्री प्रवीण व्यास,(अध्यक्ष, डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन), व मीटिंग में उपस्थित सभी व्यपारियो द्वारा ऑन लाईन व मॉल्स द्वारा रिटेल व्यापार में आ रही समस्याओं के लिए सामूहिक निर्णय लिया गया। श्री विनोद अग्रवाल जी द्वारा बताया गया कि कम्पनियो को जब माल की कॉस्टिंग एक ही पड़ती है तो अलग-अलग रेट क्यों, एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स से ज्यादा रेट लगाकर ज्यादा टैक्स वसूल कर सरकार को ज्यादा टैक्स जमा कराते है इसका उल्टा ऑन लाइन व बडे मॉल्स को डायरेक्ट माल डिस्ट्रीब्यूटर्स से सस्ता देकर कम टैक्स लेकर सरकार में कम टैक्स जमा कराते है। जो रिटेल व्यापारी कम्पनी निर्माता की रीड की हड्ड़ी थी।वर्तमान में उसको एक साइड कर दिया गया है, तथा निर्माता कम्पनियो ने ऑन लाइन व बडे मॉल्स को पनपाना चालू कर दिया है उनकी सोच है कि आने वाला युग इनका ही रहेगा।जबकि केंद्र में श्री पियूष जी गोयल केन्द्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री ने भी कहा है कि छोटे व् मझले दुकानदारों को नष्ट नहीं होने देंगे उनका पूरा ध्यान रखा जावेगा।ऑनलाइन व बडे माल विशेष कटींग से माल नहीं बेच सकेंगे। अंत में श्री प्रवीण व्यास(अध्यक्ष, डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन), द्वारा सभी व्यपारियो को एक साथ संगठन बनाकर रहने का संदेश दिया और संघ को और मजबूत बनाने के लिए सभी व्यापारियो को अपील की गई कि कोई भी व्यापारी ऑन लाईन व मॉल्स से सामान नही ख़रीदेगा तथा ऑन लाइन व्यापार की दुविधा से बचने के लिए स्टेप बाई स्टेप कार्यवाही करने का सुझाव दिया व जरूरत पडने पर आगे हम सरकार का भी दरवाजा खटखटायेंगे आदि सुझाव दिये।  !!!
  • Powered by / Sponsored by :