मिलावट खोंरों के खिलाफ सख्त कानून बनाकर सख्त कारवाई होनी चाहिए –  डॉ. रघु शर्मा  

मिलावट खोंरों के खिलाफ सख्त कानून बनाकर सख्त कारवाई होनी चाहिए –  डॉ. रघु शर्मा  

    

  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां महात्मा गाँधी हॉस्पिटल में श्रीराम कैंसर-सुपर स्पेशिलिटी सेन्टर की शुरुआत. समारोह को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेशवासियों को यहां सस्ती चिकित्सा सुविधा और कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज अब प्रदेश में ही बेहतर ढंग से हो सकेगा. उन्होंने कहा कि आज एम्स से ज्यादा भार SMS हॉस्पिटल पर है. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में SMS हॉस्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत आगे है. SMS हॉस्पिटल में 80 हजार से ज्यादा सर्जरी, डेढ़ लाख से ज्यादा ऑपरेशन, 3 लाख ओपीडी हर साल होती है. डॉ. शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार निशुल्क दवा योजना को लेकर आई, लेकिन भाजपा ने इसे जहर करार दिया, लेकिन उनको पता नहीं कि इस योजना से कितने लोग लाभान्वित हुए. उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर कभी भी राजनीति नहीं चाहिए. कैंसर जैसी बीमारियों की फ्री मेडिकल में रखा जायेगा जिससे गरीब आदमी भी अपना इलाज करा सके. डॉ. रघु शर्मा ने कहा की खाद्य पदार्थों में मिलावट के कारण लोगों में कैंसर जैसी कई बीमारियाँ हो रही है इसे रोकने के लिए मिलावट खोंरों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए. और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाना चाहिए. डॉ. शर्मा ने कहा की राजस्थान में राईट टू हेल्थ के तहत लोगों को यह अधिकार दिया जायेगा चिकित्सा आपका अधिकार है. डॉ. शर्मा ने कहा कि हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर घर में घुसकर दुश्मन को मारा. इस पर देश को गर्व है. सेना पुरे देश की है सेना के पीछे पूरा देश खड़ा है लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि आज सेना का उपयोग राजनीति किया जा रहा है. इंदिरा गांधी ने भी पाकिस्तान को अलग किया, लेकिन कभी भी उसका उपयोग उन्होंने राजनीति में नही किया. !!! 
  • Powered by / Sponsored by :