शिक्षा व स्वास्थ्य दो ऐसे सेक्टर है जिस पर आम आदमी का अधिकार – डॉ. रघु शर्मा  

शिक्षा व स्वास्थ्य दो ऐसे सेक्टर है जिस पर आम आदमी का अधिकार – डॉ. रघु शर्मा  

    

  प्रताप नगर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के संघटक राज.स्वा.वि.वि. आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के संलग्न 500 शैय्याओं के चिकित्सालय का लोकार्पण किया. समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेशवासियों को यहां सस्ती चिकित्सा सुविधा और कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज अब प्रदेश में ही बेहतर ढंग से हो सकेगा. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य दो ऐसे सेक्टर है जिस पर आम आदमी का अधिकार है, चाहे वह गरीब हो या अमीर अपनी सेहत ठीक करना चाहते है. डॉ. रघु शर्मा ने कहा की गहलोत सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य दोनों सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया है. और आज एम्स से ज्यादा भार SMS हॉस्पिटल पर है. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में SMS हॉस्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत आगे है. SMS हॉस्पिटल में 80 हजार से ज्यादा सर्जरी, डेढ़ लाख से ज्यादा ऑपरेशन, 3 लाख ओपीडी हर साल होती है. डॉ. रघु शर्मा ने कहा की खाद्य पदार्थों में मिलावट के कारण लोगों में कैंसर जैसी कई बीमारियाँ हो रही है इसे रोकने के लिए मिलावट खोंरों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए. और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाना चाहिए. डॉ. शर्मा ने कहा की राजस्थान में राईट टू हेल्थ के तहत लोगों को यह अधिकार दिया जायेगा चिकित्सा आपका अधिकार है. !!! 
  • Powered by / Sponsored by :