भाजपा महात्मा गाँधी के नाम का लाभ तो लेना चाहती है लेकिन उनके प्रति समर्पण नहीं – बी.डी. कल्ला  

भाजपा महात्मा गाँधी के नाम का लाभ तो लेना चाहती है लेकिन उनके प्रति समर्पण नहीं – बी.डी. कल्ला  

   

   जयपुर 04 फरवरी 2019। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किये जाने के विरोध में राजस्थान कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं, राज्य की कांग्रेस सरकार के मंत्रीयों और विधायकों ने आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में काली पटटी बांधकर जयपुर के गांधी सर्किल पर मौन रखकर धरना दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने वाले समाजकंटकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की। आज सुबह 10 बजे से कांग्रेस के सैकडों कार्यकर्ता गांधी सर्किल पर एकत्रित होना शुरू हो गये। 11:30 बजे तक डेढ़ घंटे गांधी जी के स्टेच्यू पर कांग्रेसजनों ने धरना दिया । इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुये परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उनका पुतला बनाकर उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया गया, यह महात्मा गांधी के विचारों का अपमान है। इससे पूरे देशवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण देश में अराजकता फैलाने वाली शक्तियां के हौंसले बुलन्द हो रहे है। राष्ट्रपिता का अपमान करना राष्ट्रद्रोह है । खाचरियावास ने कहा कि हिंसा को संरक्षण देने प्रवृति राष्ट्र की भावनाओं का अपमान है । ऐसे समाज कंटको के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिये और उनके विरूद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होने चाहिए । खाचरियावास ने कहा कि जब भी महात्मा गांधी के विचारों और वसुधैव कुटुम्बकम की भावनाओं के विरूद्ध देश को कमजोर करने वाली ताकते आगे बढेंगी तो कांग्रेस चुप नहीं रहेगी । कांग्रेस के कार्यकर्ता और देश का हर नागरिक महात्मा गांधी के सिद्धान्तों पर चलकर भारत को मजबूत बनायेंगे। प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ धरना स्थल पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, सहकारिता मंत्री उदयलाल, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित राजस्थान सरकार के कई मंत्री, विधायक व जयपुर कांग्रेस के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे । !!!  
  • Powered by / Sponsored by :

अपने आपको राष्ट्रवादी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार, अनुशासित बताने वाले आएसएस के लोग आज देश में धर्म के नाम पर कर रहे हैं राजनीति - गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर, 30 जून। भाजपा के नेता आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, अपने आपको ईमानदार, राष्ट्रवादी, राष्ट्रप्रेमी तथा अनुशासित कहने वाले इन भाजपा.....

राजस्थान पीसीसी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

जयपुर, 29 जून। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी.....